किसानों को ट्रैक्टर सहित अन्य कृषि उपकरण GST दर की कमी के बाद सस्ते में मिलेंगे, तो चलिए आपको बताते हैं कौन-सा ट्रैक्टर कितना रुपए से सस्ता हुआ है-
ट्रैक्टर की कीमत में कमी
इस समय किसानों को ट्रैक्टर की कीमत भारी कमी देखने को मिलेगी, क्योंकि नवरात्रि का त्यौहार चल रहा है, दिवाली आने वाली है। इसलिए कृषि उपकरण बनाने वाली कंपनियां भी किसानों को ऑफर दे रही है। साथ ही जीएसटी दर में कमी हुई है। जिससे ट्रैक्टर सहित अन्य कृषि उपकरण सस्ते हुए हैं। ट्रैक्टर पर लगने वाली GST जो पहले 18% थी उसे घटाकर 5% किया गया है। जिससे ट्रैक्टर की कीमत पहले से कम हो गई है तो चलिए ट्रैक्टर के नाम और उस पर मिलने वाली छूट के बारे में बताते हैं। जिसमें आपको बता दे 20 से लेकर 90000 रुपए तक ट्रैक्टरों की कीमत में कटौती देखने को मिलेगी-
- जिसमें सबसे पहले बात करते है महिंद्रा के 2121 ओझा 27 एचपी मॉडल की तो इस पर किसान भाइयों की 25 हजार रुपये की बचत होगी। क्यकि इसमें 46 हजार रु जीएसटी लगती थी, मगर अब लगभग 19400 रुपये टैक्स बस लगेगा।
- वही 21 एचपी मॉडल पर25 हजार रु बचेंगे।
- इसके आलावा युवो सीरीज 44 एचपी पर 40500 रु, 575 Ds मॉडल पर 42 हजार रु, और 585 युवो टेक 50 एचपी पर 47 हजार रु की छूट मिलेगी।

- इतना ही नहीं महिंद्रा का 605 नोवो मॉडल जो कि एक शानदार ट्रैक्टर है। उसपर पर पहले 90 हजार रु जीएसटी लगती थी मगर अब सिर्फ 37 हजार रुपये का टैक्स लगेगा जिससे 52 हजार रु की बचत होगी।
- जिसमें 75 एचपी वाले मॉडल पर 63 हजार रु किसान बचा पाएंगे। जिससे बड़ा लाभ होगा।
- साथ ही साथ किसानों को यहाँ पर विशेष ऑफर भी मिल रहा है। जिसमें ट्रैक्टर पर 4 से 5 हजार रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट और गिफ्ट मिल रहा है। जिससे किसानों को अधिक फायदा होगा।
- इन सभी पहलुओं को अगर ध्यान में रखा जाए तो किसानों को 90 हजार रु की छूट मिल सकती है। जिससे नए ट्रैक्टर का इस साल सपना पूरा हो सकता है।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद












