किसानों के लिए सोनालिका ने CNG/CBG ट्रैक्टर लॉन्च किया है, जो बिना डीज़ल के चलता है। यह ट्रैक्टर किसानों के लिए सस्ता पड़ेगा। सोनालिका का यह ट्रैक्टर एग्रो विज़न 2025 के कार्यक्रम के दौरान लॉन्च हुआ।
बिना डीज़ल के चलने वाला सोनालिका का ट्रैक्टर हुआ लॉन्च
ट्रैक्टर किसान अगर खरीद भी लेते हैं, तो उसे चलाते समय तेल का खर्च आता है। लेकिन अगर किसान चाहें, तो बिना डीज़ल से चलने वाला ट्रैक्टर ले सकते हैं। आपको बता दें कि नागपुर में एग्रोविज़न 2025 का कार्यक्रम चल रहा था। उसी दौरान सोनालिका ट्रैक्टर्स ने अपना पहला CNG/CBG ट्रैक्टर लॉन्च कर दिया है। जिन किसानों की पसंद सोनालिका ट्रैक्टर है, उनके लिए यह बड़ी खुशखबरी है। आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी उपस्थित थे।
CNG/CBG ट्रैक्टर से किसानों को क्या फायदे हैं?
CNG/CBG ट्रैक्टर लेने पर किसानों को कई तरह के फायदे होंगे, क्योंकि यह स्वच्छ ऊर्जा से चलता है। इसमें किसी तरह का डीज़ल नहीं डालना पड़ेगा, जिससे किसान डीज़ल के पैसे बचा पाएंगे। सोनालिका का CNG/CBG ट्रैक्टर एक बार में 40 किलो तक फ्यूल स्टोर कर लेता है, जिससे लंबे समय तक इसे रिफिल नहीं करना पड़ेगा।
इसमें 12 + 3 कॉन्स्टेंट मेश गियर और साइड शिफ्ट तकनीक मिल रही है। इस ट्रैक्टर में किसानों को मजबूत ट्रॉली भी मिलती है। ग्रामीण किसानों के लिए भी यह फायदे का सौदा है, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी CNG फ्यूल स्टेशन नेटवर्क बढ़ रहे हैं।

ईंधन की 40–60% तक होगी बचत
अगर किसान CNG/CBG वाला ट्रैक्टर इस्तेमाल करते हैं, तो ईंधन की खपत डीज़ल की तुलना में 40 से 60% तक कम होती है। इसका दूसरा बड़ा फायदा यह है कि यह पर्यावरण–अनुकूल होता है, जिससे प्रदूषण कम फैलता है। यह ट्रैक्टर कम रखरखाव के खर्च में चल सकता है। बताया जाता है कि CNG ट्रैक्टरों की लाइफ ज्यादा होती है और यह लंबे समय तक चलते हैं। पर्यावरण–अनुकूल खेती को बढ़ावा देने में यह ट्रैक्टर सहयोग देते हैं। किसान बायोगैस का इस्तेमाल करके अपनी आय भी बढ़ा सकते हैं।
यह भी पढ़े- MP में महिलाओं को 5 हजार रु हर महीने देगी सरकार, लाडली बहनों की लगी लॉटरी, जानिए सीएम का ऐलान

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद













