नहीं खरीदना पड़ेगा बाजार से मशरूम, फुरसत बैठे घर में प्लास्टिक के टप में करें बागवानी गुच्छे-गुच्छे भर निकलेंगे मशरूम, आजमाए ये तरीका चमक उठेंगी आँखें

नहीं खरीदना पड़ेगा बाजार से मशरूम, फुरसत बैठे घर में प्लास्टिक के टप में करें बागवानी गुच्छे-गुच्छे भर निकलेंगे मशरूम, आजमाए ये तरीका चमक उठेंगी आँखें

नमस्कार दोस्तों, आज आपका स्वागत है हमारे आर्टिकल में आज हम आपको इस आर्टिकल द्वारा बताने जा रहे हैं कि आप घर बैठे पुराने टप में मशरूम की बागवानी कैसे कर सकते हैं। यह आर्टिकल आज आपके लिए कुछ दिलचस्प होने वाला है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि मशरूम की डिमांड मार्केट में साल के 12 महीने रहती है। साथ ही इसके कई सारे फायदे भी होते हैं. जिससे कि लोग इसका सेवन करना पसंद करते हैं। इसी के चलते आज हम आपके लिए लेकर आए इसी के चलते आज हम आपको बताएंगे कि घर बैठे पुराने टप में मशरूम की बागवानी कैसे कर सकते हैं आईए जानते हैं इसकी पूरी प्रतिक्रिया।

यह भी पढ़े Gardening Tips: घर में पड़े पुराने डिब्बे से लड़की ने बनाया शानदार गमला मेहमान भी देख हो गए दीवाने, फूल लगाने का नया तरीका देखें Video

बैठे घर में प्लास्टिक के टप में करें मशरूम की बागवानी

हम सप्को बता दे की आप घर के एक कमरे में भी मशरूम की खेती शुरू कर सकते है और उससे आप लाखों रुपये कमा सकते है, लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं पुराने प्लास्टिक के टप में मशरूम उगाने का तरीका, यह तरीका बेहद आसान है और इसे आप बेहद आसानी से घर में उगा सकते हैं तो आइये जानते है इस तरीके के बारे में।

इस तरह करें बागवानी

इसके लिए दोस्तों आपको एक प्लास्टिक का टप लेना है उसके हाइट के हिसाब से आपको पतली-पतली लकड़ियां तोड़ लेनी है और उसी के हाइट में आपको सूखा चारा भी काटना होगा। इसको आपको 2-3 जगह पर बांध दे। इसके बाद इस चारे को आप टप में डालकर 8 से 10 घंटे के लिए भिगो कर रख। बाद में इसे रस्सी की सहायता से बांध ले। फिर चारे के बीच-बीच में आप हल्का बेसन और स्पंज डाल दे। ऐसे ही बारी-बारी से सभी चारों में स्पंज और हल्का बेसन डालकर उसे अच्छी तरीके से बांध दें। बाद में सूखा चारा आप टप में नीचे दाल दे फिर उपर से गले चारे को टप में डालकर पानी से अच्छे से पॉलीथिन से बांध दें। इसे आप 7 दिन तक घर में कही एकांत रख दें। जिसके बाद आप देखेंगे की 16 से 17 दिनों में मशरूम आने लगेंगे।

देखें Video

यह भी पढ़े Cow farming: सुपर से ऊपर है यह नस्ल की गाय, एक बार पालन कर लिया तो होगी झोला भर कमाई, जानिए कौन-सी है यह नस्ल