नागदा मंडी एक प्रमुख अनाज मंडी है यहाँ गेहूं , सोयाबीन , चना ,सरसों और अन्य अनाज का व्यपार होता है। आइए जानते है आज 7 जुलाई 2025, नागदा मंडी में कौन से फसल के कितने भाव रहे।
नागदा मंडी 7 जुलाई का मंडी भाव
गेहूं का न्यूनतम भाव 2346 रूपए उच्चतम भाव 2541 रूपए और मॉडल भाव 2365 रूपए रहा।
चना – नीलामी नहीं हुई।
सोयाबीन का न्यूनतम भाव 2670 रूपए उच्चतम भाव 4319 रूपए और मॉडल भाव 3700 रूपए रहा।
मटर – नीलामी नहीं हुई।
आज नागदा मंडी में बस दो फसलों की नीलामी हुई। पिछले हफ्ता के तुलना इस हफ्ते नगदा मंडी में गेहूं और सोयाबीन के भावों में गिरावट देखने को मिली। गेहूं का न्यूनतम भाव 2396 से घटकर 2346 रुपये, अधिकतम भाव 2604 से घटकर 2541 रुपये और मॉडल भाव 2551 से गिरकर 2365 रुपये हो गया । इसी तरह सोयाबीन का न्यूनतम भाव 2691 से घटकर 2670 रुपये हुआ, जबकि अधिकतम भाव में मामूली बढ़त दर्ज की गई, 4317 से बढ़कर 4319 रुपये हो गया। लेकिन मॉडल भाव में तेज गिरावट आई, जो 4261 से घटकर 3700 रुपये रह गया। कुल मिलाकर इस हफ्ते दोनों प्रमुख फसलों के मॉडल और न्यूनतम भाव में गिरावट देखने को मिली है।
ये भी पढ़े – गेहूं में हल्की तेजी, मूंग के भाव में मजबूती, यहां देखें 7 जुलाई का नीमच मंडी भाव