आज 4 अगस्त 2025 को नागदा मंडी में 3 फसलों की नीलामी हुई। जिसमें चना की आवक सबसे कम थी पर भाव सबसे ज्यादा रहे, जिसे ये पता चलता है की मंडी में चना की मांग ज्यादा रही होगी। चलिए आज के मंडी भाव देखते है।
नागदा मंडी का 4 अगस्त का मंडी भाव
- सोयाबीन का न्यूनतम भाव 2090 रु उच्चतम भाव 4635 रु और मॉडल भाव 4555 रु रहा।
- गेंहू का न्यूनतम भाव 2620 रु उच्चतम भाव 2740 रु और मॉडल भाव 2680 रु रहा।
- चना का न्यूनतम भाव 8580 रु उच्चतम भाव 8585 रु और मॉडल भाव 8585 रु रहा।
पिछले हफ्ते की तुलना इस हफ्ते से करे तो गेंहू का उच्चतम भाव 2732 रु था जो आज बढ़ के 2740 रु हो गए मामूली बढ़त रही। वही सोयाबीन का उच्चतम भाव 4710 रु था जो आज 4635 रु हो गया यानि 75 रु की घटत हुई।
ये भी पढ़ें –गेहूं, चना, सोयाबीन, मसूर और सब्जियों की कीमतों में उतार-चढ़ाव, यहाँ देखिए आष्टा मंडी का 2 अगस्त का मंडी भाव