आज 28 जुलाई 2025 को नागदा मंडी में तीन फसलों की नीलामी हुई, जिसमें चना का न्यूनतम, उच्चतम और मॉडल भाव एक जैसा रहा 5626 रु। कुछ दिनों से गेहूं के भाव में ज्यादा उछाल नहीं दिख रहा। तो चलिए जानते है आज सभी फसलों के भाव कितने रहे।
नागदा मंडी का 28 जुलाई का मंडी भाव
- गेहूं का न्यूनतम भाव 2543 रु उच्चतम भाव 2750 रु और मॉडल भाव 2543 रु रहा।
- सोयाबीन का न्यूनतम भाव 3150 रु उच्चतम भाव 4466 रु और मॉडल भाव 3150 रु रहा।
- चना का न्यूनतम भाव 5626 रु उच्चतम भाव 5626 रु और मॉडल भाव 5626 रु रहा।
पिछले हफ्ते और इस हफ्ते के उच्चतम भाव की तुलना करें तो गेहूं के उच्चतम भाव में हल्की बढ़ोतरी देखी गई है। पिछले हफ्ते गेहूं का उच्चतम भाव 2740 रुपये था, जो इस हफ्ते बढ़कर 2750 रुपये हो गया है, यानी 10 रुपये की बढ़त हुई है। सोयाबीन के उच्चतम भाव में भी हल्की बढ़त देखने को मिली है। पिछले हफ्ते इसका उच्चतम भाव 4460 रुपये था, जबकि इस हफ्ते यह 4466 रुपये रहा, यानी इसमें 6 रुपये की बढ़त हुई है। वहीं चना के उच्चतम भाव में गिरावट आई है। पिछले हफ्ते चना का उच्चतम भाव 5740 रुपये था, जबकि इस हफ्ते यह घटकर 5626 रुपये रह गया है, यानी इसमें 114 रुपये की कमी दर्ज की गई है। इस तरह देखा जाए तो गेहूं और सोयाबीन के उच्चतम भाव में मामूली बढ़ोतरी हुई है, जबकि चना के भाव में गिरावट आई है।
ये भी पढ़ें – चना काबूली का उच्चतम भाव 9200 रु पहुंचा, प्याज का मॉडल भाव सबसे कम, यहाँ जानिए 28 जुलाई का रतलाम मंडी भाव