नागदा मंडी एक प्रमुख अनाज मंडी है यहाँ गेहूं, सोयाबीन, चना, सरसों और अन्य अनाज का व्यपार होता है। आइए जानते है आज 17 जुलाई 2025, नागदा मंडी में कौन से फसल के कितने भाव रहे।
नागदा मंडी के 17 जुलाई के मंडी भाव
गेहूं का न्यूनतम भाव 2426 रु उच्चतम भाव 2700 रु और मॉडल भाव 2558 रु रहा।
सोयेबीन का न्यूनतम भाव 2840 रु उच्चतम भाव 4281 रु और मॉडल भाव 4226 रु रहा।
16 जुलाई की तुलना में 17 जुलाई को गेहूं और सोयाबीन के दामों में थोड़ी तेजी देखने को मिली। गेहूं का मॉडल भाव 16 जुलाई को 2555 रुपये था जो 17 जुलाई को बढ़कर 2640 रुपये हो गया। वहीं सोयाबीन का मॉडल भाव 16 जुलाई को 4290 रुपये था जो 17 जुलाई को बढ़कर 4300 रुपये हो गया। यानी दोनों फसलों के भाव में आज हल्की तेजी रही।
ये भी पढ़ें –आज सोयाबीन का मॉडल भाव 4195 रु पहुँचा, उच्चतम 4490 रु तक पहुँचा, यहाँ देखिए जावरा मंडी 17 जुलाई का मंडी भाव