ना भारी, ना महंगी एक बोतल में मिलेगी खाद, हाथ में झुलाते खेत में पहुंचेंगे किसान, फसल को होगा फायदा, जाने दाम

ना भारी, ना महंगी एक बोतल में मिलेगी खाद, हाथ में झुलाते खेत में पहुंचेंगे किसान, फसल को होगा फायदा, जाने दाम और इस्तेमाल का तरीका।

बोतल में आती है खाद

खेती किसानी करने वालों को खाद की अहमियत पता होगी। खाद का इस्तेमाल करके उपज बढ़ाई जा रही है, और पहले से कहीं ज्यादा किसानों को अब उपज मिल रही है। जिससे उनकी अच्छी खासी कमाई भी होती है। लेकिन खाद का इस्तेमाल करने में किसानों को बड़ी मेहनत के साथ पैसे भी खर्च करने होते हैं। खाद खरीदना उसकी कीमत चुकाना, उसे धोकर खेत तक ले जाना और छिड़कना मेहनत का काम होता है।

लेकिन किसानों को इन मुश्किलों से छुटकारा मिल सकता है। आपको बता दे की नैनो यूरिया खाद का इस्तेमाल करके किसान कम खर्च और मेहनत में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि यह पौधों के लिए ज्यादा फायदेमंद होता है। चलिए आपको नैनो यूरिया से होने वाले फायदे के बारे में बताते हैं।

बोतल वाली खाद के फायदे ही फायदे

नैनो यूरिया खाद बोतल में आती है। आइये नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार इससे होने वाले फायदे जानिए।

  • नैनो यूरिया बोरी में आने वाली 50 किलोग्राम की खाद से कहीं ज्यादा हल्की होती है। इसे आप एक हाथ में आसानी से उठा सकते हैं।
  • नैनो यूरिया खाद बोरी वाली खाद से सस्ती होती है। इससे किसान को कम दाम में खाद मिल जाएगी।
  • नैनो यूरिया खाद फसल को आसानी से मिल जाती है। जिसमें नैनो यूरिया खाद छिड़कने से फसलों को 85 फीसदी तक मिलती है। वहीं दाना वाला यूरिया खाद छिड़कने से 30 फ़ीसदी ही खाद पौधों तक पहुंच पाती है।
  • नैनो यूरिया खाद लेकर किसान खेत की गीली मिट्टी वाली मेड पर आसानी से चल सकते हैं। जबकि 50 किलो की बोरी ढोकर ले जाना मुश्किल होता है।
  • नैनो यूरिया खाद को दुकान से खेत तक ले जाने में कोई परिवहन शुल्क भी नहीं लगेगा। यह खर्चा भी बच जाएगा।
  • नैनो यूरिया खाद उपज की क्षमता बढ़ाने में मदद करती है, और फसलों की गुणवत्ता में भी सुधार देखने को मिलेगा।

चलिए जानते हैं नैनो यूरिया खाद का इस्तेमाल कैसे किया जाता है और इसकी कीमत क्या है।

ना भारी, ना महंगी एक बोतल में मिलेगी खाद, हाथ में झुलाते खेत में पहुंचेंगे किसान, फसल को होगा फायदा, जाने दाम

यह भी पढ़े- कृषि सखी की 60 से 80 हजार रु की होगी कमाई, जानिये कैसे बने कृषि सखी और किन राज्यों का हुआ चयन

बोतल वाली खाद कैसे छिड़के

  • नैनो यूरिया खाद के इस्तेमाल की बात करें तो बेहद आसान है।
  • आप खरीद लाये और फिर बोतल को अच्छे से हिला लें।
  • फिर आपको ढक्कन में फ्लैट फैन नोजल लेना है।
  • जिसमें एक लीटर पानी में दो से चार मिलीलीटर नैनो यूरिया मिलाना होता है।
  • इस हिसाब से आप पानी में मिलाकर सुबह के समय खेतों में छिड़क सकते है।
  • नैनो यूरिया खाद का पहली बार इस्तेमाल 30 से 35 दिन में होता है, और दूसरी बार इसे आप खेत में तब छिड़केंगे जब फूल आ जाते हैं।
  • लेकिन यहां पर ध्यान रखने वाली बातें है कि नैनो यूरिया तब छिड़कते हैं जब पौधे की पत्ती आ जाती है।

बोतल वाली खाद की कीमत

नैनो यूरिया खाद जैसे कि हमने बताया दाना वाली यूरिया खाद से सस्ती पड़ती है। इसकी कीमत उससे कम है। साथ ही यह ज्यादा प्रभावशाली भी है। जिसमें आपको बता दे की नैनो यूरिया खाद की 500 एमएल की कीमत करीब 225 रुपए पड़ती है। जबकि आपको 45 किलोग्राम वाली दाना वाली यूरिया की बोरी करीब 350 रुपए में पड़ती है। इस तरह आप देख सकते हैं नैनो यूरिया अगर खरीदने हैं तो 25% तक की बचत हो रही है, और यह ज्यादा पौधों को लाभ भी पहुंच रही है। यानी कि इसके कई फायदे हैं। लेकिन आपको इसके इस्तेमाल करने से पहले कृषि विशेषज्ञ से भी जानकारी ले लेनी चाहिए।

यह भी पढ़े- सिर्फ 9 से 10 हजार रु लगाकर कमाएं 3 लाख रु, खेती के इस तरीके ने चमका दी किसान की किस्मत, जानिए खास तरीका और लागत-कमाई

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद