मुट्ठी भर जमीन से दनादन आ रहा धन, खेती की गजब की तरकीब अपना कर किसान ने की तगड़ी कमाई

मुट्ठी भर जमीन से दनादन आ रहा धन, खेती की गजब की तरकीब अपना कर किसान ने की तगड़ी कमाई, जानिए कम जमीन और निवेश में ज्यादा कमाई कैसे करें।

कम जमीन से तगड़ा मुनाफा

खेती-किसानी से अच्छा मुनाफा लेने के लिए के किसान ने गजब का दिमाग चलाया है। जिससे कम जमीन से हो रही बढ़िया आमदनी। जबकि कई ऐसे भी किसान है जो अधिक जमीन में भी बढ़िया कमाई नहीं कर पा रहे है। दरअसल, हम कमालगंज के पास के गांव के रहने वाले किसान विनोद कुमार की बात कर रहे हैं। वह एक बीघे की जमीन में कुछ हजार रुपए लगाकर लाखों की कमाई कर रहे हैं।

क्योंकि उन्होंने खेती की एक गजब की तरकीब अपनाई है। जिससे कुछ सब्जियों लगाकर वह एक महीने के भीतर ही उपज लेने लगते हैं और बाजार में बेचकर अच्छी खासी कमाई करते हैं। बता दे कि एक बार वह फसल बोते है तो 7-8 तक उन्हें उससे कमाई होती रहती है। तो चलिए जानते हैं वह कौन सी सब्जियों की खेती, किस तरीके से कर रहे हैं।

खेती की गजब की तरकीब से हो रहा फायदा

दरअसल, किसान मिश्रित विधि से खेती कर रहे हैं। जिसमें उन्होंने एक बीघे की जमीन में कई सारी सब्जियां लगा रखी है। वह मुख्यतः बैगन की खेती करते हैं। जिसमें उन्होंने बताया कि 2 से ₹5000 खर्च करके 50 से ₹60000 की कमाई कर रहे हैं। यहाँ पर आगे किसान बताते हैं कि वह सही समय पर बैगन की खेती सही तरीके से करते हैं और उन्हें सालों का खेती का तजुर्बा भी है जिससे उन्हें अब कम भूमि में भी मिश्रित खेती से अच्छी खासी कमाई हो रही है। तो चलिए आपको बताते हैं कि वह किस तरीके से खेती करते हैं और मिश्रित खेती कैसे की जाती है।

मुट्ठी भर जमीन से दनादन आ रहा धन, खेती की गजब की तरकीब अपना कर किसान ने की तगड़ी कमाई

यह भी पढ़े- 1 बार लगा दिया यह पेड़ 100 साल तक बरसेगा पैसा, बस दो-चार साल करनी होगी देख-रेख, फिर पैर झुलाके होगी कमाई

ऐसे लगाते है सब्जी

मिश्रित खेती के अंदर किसान कई सब्जियों की खेती करते हैं। वह सबसे पहले तो बैगन की खेती की तैयारी कर लेते हैं। जिसमें पहले वह बैगन के पौधे रूप देते हैं। उसके बाद अन्य सब्जी जैसे कि शलजम, चुकंदर के बढ़िया क्वालिटी के बीज लेकर बुवाई कर देते हैं। फिर 25 से 30 दिन के भीतर बैगन की फसल तैयार हो जाती है और इससे उन्हें तगड़ा मुनाफा भी होता है।

लेकिन इसके लिए वह कड़ी मेहनत करते हैं। पहले वह बढ़िया से जमीन की जुताई कर लेते हैं। भूमि को बराबर कर देते हैं। उसके बाद बैगन के पौधे लगाते हैं। बैगन के पौधे 1 मीटर की दूरी में लगाते हैं। किसान कहते हैं कि इस समय कीड़ों से फसलों का बचाव करना पड़ता है तभी उन्हें बढ़िया उपज मिलती है। इस तरह जिन किसानों के पास कम जमीन है वह सब्जी की खेती मिश्रित विधि से करके अच्छी आमदनी लें सकते है।

यह भी पढ़े- 600 रु किलो मिलने वाली इस विदेशी सब्जी की खेती से किसान होंगे मालामाल, एक बार लगाएं 8 महीने कमाएं, जानिए कहाँ कैसे होती है खेती

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद