बगीचे में जरूर लगाएं ये 2 परमानेंट खुशबूदार फूलों वाली बेल का पौधा, इसके गुच्छेदार फूलों की सुंदरता से चमक उठेगा पूरा गार्डन, जाने पौधों के नाम।
परमानेंट खुशबूदार फूलों वाली बेल
आज हम आपको ऐसी सुन्दर और गुच्छों वाली फूलों की बेल के बारे में बता रहे है जिनको आप अपने गार्डन में लगा सकते है। ये फूलों वाली बेल के पौधे को आप अपने बगीचे, बालकनी या छत कही पर भी लगा सकते है। इन पौधों में बहुत ज्यादा सुन्दर और खुशबू वाले फूल खिलते है जो बगीचे की शोभा में चार चांद लगा देते है। इन फूल की बेल वाले पौधों को जरूर लगाना चाहिए ये पौधे आसानी से नर्सरी में 50-60 रूपए में मिल जाते है। तो चलिए जानते है कौन सी फूलों की बेल है।
गार्लिक वाइन का पौधा
गार्लिक वाइन का पौधा बगीचे में जरूर लगाना चाहिए। ये लहसुन की एक सुंदर फूल वाली बेल है इसके फूलों और पत्तियों में से हल्की-हल्की लहसुन की खुशबू आती है गार्लिक वाइन की बेल में बहुत ज्यादा खूबसूरत गुच्छों में फूल खिलते है जो सजावट और दवाओं को बनाने के काम आते है। इसके पौधे मे सालभर गुच्छों में फूल खिलते है ये एक परमानेंट फूल वाली बेल है इसे बगीचे या बालकनी कही पर भी लगा सकते है गार्लिक वाइन की बेल में बैंगनी रंग के फूल खिलते है जो बहुत ज्यादा आकर्षित होते है।
फ्लेम वाइन का पौधा
फ्लेम वाइन बहुत ज्यादा खूबसूरत फूलों वाली बेल होती है फ्लेम वाइन की बेल में नारंगी रंग के गुच्छों में अंगिनत फूल खिलते है जो बगीचे की सुंदरता में चार चांद लगा देते है। फ़्लेम वाइन अपने चमकीले नारंगी रंग के गुच्छों वाले फूलों से आंखों को मोहित करते है। इसके फूलों की बेल से दीवारों को सजा भी सकते है। इसका पौधा आप नर्सरी से खरीद कर अपने बगीचे या बालकनी में लगा सकते है। इस फूल वाली बेल को बगीचे में जरूर लगाना चाहिए।