Gardening tips: घर में जरूर लगाएं ये 3 फूल के पौधे, पूरे साल गमले में खिलते रहेंगे सुगंधित फूल, महकता रहेगा पूरा घर, जाने नाम

On: Sunday, January 26, 2025 6:07 PM
Gardening tips: घर में जरूर लगाएं ये 3 फूल के पौधे, पूरे साल गमले में खिलते रहेंगे सुगंधित फूल, महकता रहेगा पूरा घर, जाने नाम

इन तीन फूलों के पौधे घर की खूबसूरती बढ़ाने के साथ घर में रूम फ्रेशनर का काम भी करते है। इनके पौधों को घर में लगाने से पूरा घर खुशबू से महकता रहता है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन से पौधे है।

घर में जरूर लगाएं ये 3 फूल के पौधे

अक्सर कुछ लोगों को घर को सजाने के लिए तरह-तरह के पौधे लगाने का बहुत शौक होता है आज हम आपको कुछ ऐसे फूल के पौधों के बारे में बता रहे है जो बहुत ज्यादा खूबसूरत और खुशबूदार होते है। ये पौधे सालभर फूल देते है इनको ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है। ये कम देखरेख में भी अच्छे से ग्रो करते है। इनके फूलों में से बहुत ज्यादा खुशबू आती है जो पूरे घर को महका देती है तो चलिए जानते है कौन से फूल के पौधे है।

चमेली का पौधा

चमेली का पौधा घर में लगाने से पूरा घर सुगंधित खुशबू से महकता है इसके पौधे को ज्यादा देखरेख की जरूरत नहीं होती है चमेली का पौधा सालभर फूल देता है घर में चमेली का पौधा लगाना शुभ माना जाता है चमेली के पौधे से सकारात्मक ऊर्जा आती है इसके फूल दिखने में बहुत सुन्दर और मनमोहक होते है। इसके पौधे को कटिंग से भी आसानी से ग्रो किया जा सकता है।

यह भी पढ़े Gardening tips: नींबू के पौधे में एक कप डालें ये घोल, अनगिनत गुच्छों में नींबू से लद जाएगा पौधा माली का ये राज हर किसी के नहीं है पास, जाने नाम

गुड़हल का पौधा

घर जे बगीचे में गुड़हल का पौधा जरूर लगाना चाहिए इसके पौधे में बहुत ज्यादा सुन्दर फूल खिलते है इसके पौधे को कलम के माध्यम से आसानी से उगाया जा सकता है इसे ज्यादा देखभाल की भी जरूरत नहीं होती है और इसका पौधा सालभर बहुत ज्यादा मात्रा में फूल देता रहता है। गुड़हल के फूल लाला, सफ़ेद, पीले, गुलाबी जैसे रंगों में होते है। गुड़हल के पौधे को वास्तु के अनुसार भी बहुत ज्यादा शुभ माना जाता है।

गार्डेनिया का पौधा

गार्डेनिया एक सुगंधित फूल वाला पौधा है इसे गंधराज के नाम से भी जाना जाता है इसके पौधे में सालभर फूल खिलते है इसके पौधे को घर के अंदर या बाहर दोनों जगह उगाया जा सकता है। गार्डेनिया के पौधे की देखभाल के लिए सही मात्रा में रोशनी, खाद, और नमी देनी होती है गार्डेनिया के पौधे की छंटाई करते रहना चाहिए। गार्डेनिया का पौधा आपको नर्सरी में आसानी से मिल जाएगा।

यह भी पढ़े Gardening Tips: मनी प्लांट के पानी में एक चम्मच मिला दें ये चमत्कारी चीज, निकलेगी हरी-हरी पत्तियां दोगुना तेजी से बढ़ेगी बेल, जाने नाम

Leave a Comment