Gardening tips: बगीचे में जरूर लगाएं ये 3 पौधे, स्वाद और सुगंध का जबरदस्त कॉम्बो पैक खाने के स्वाद को कर देते है 4 गुना, जाने नाम और काम

On: Sunday, November 3, 2024 8:00 PM
Gardening tips: बगीचे में जरूर लगाएं ये 3 पौधे, स्वाद और सुगंध का जबरदस्त कॉम्बो पैक खाने के स्वाद को कर देते है 4 गुना, जाने नाम और काम

Gardening tips: बगीचे में जरूर लगाएं ये 3 पौधे, स्वाद और सुगंध का जबरदस्त कॉम्बो पैक खाने के स्वाद को कर देते है 4 गुना, जाने नाम और काम।

बगीचे में जरूर लगाएं ये 3 पौधे

ये 3 पौधे घर के बगीचे में जरूर लगाना चाहिए इन पौधों की पत्तियां खाने का स्वाद चार गुना बड़ा देती है और सेहत के लिए भी बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है। आज हम आपको इन 3 पौधों की खासियत के बारे में बता रहे है जिससे आप आज ही इन पौधों को नर्सरी से लाकर बगीचे में लगा लेंगे। इन पौधों की पत्तियों में से बहुत ज्यादा खुशबू आती है जिससे पूरा बगीचा खुशबू से महक उठता है। इन पौधों को बगीचे में जरूर लगाना चाहिए क्योकि इनकी पत्तियों का इस्तेमाल खाने के कई व्यंजन में किया जाता है। तो चलिए जानते है कौन से पौधे है।

पुदीने का पौधा

घर के बगीचे में पुदीने का पौधा जरूर लगाना चाहिए क्योकि पुदीने की पत्तियों का इस्तेमाल चटनी जूस जैसी कई खाने की चीजों में किया जाता है अगर पुदीने का पौधा घर में लगा रहेगा तो बाजार से पुदीना खरीदने की झंझट ही खत्म हो जाएगी। पुदीने की पत्तियों में से बहुत ज्यादा खुशबू आती है। इसकी पत्तियां सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है इसलिए इसकी पत्ती का सेवन जरूर करना चाहिए। पुदीने के पौधे को आप कटिंग से भी आसानी से ग्रो कर सकते है।

यह भी पढ़े 1500 रूपए किलो बिकता है ये फल, एकबार पेड़ लगाएं 100 साल तक करोड़ों कमाएं मार्केट में है खूब डिमांड खेती से कर देगा मालमाल, जाने नाम और काम

अजवाइन का पौधा

अजवाइन का पौधा घर में जरूर लगाना चाहिए अजवाइन की पत्तियां बहुत ज्यादा खुशबूदार होती है। अजवाइन की पत्तियों के पकोड़े बनाते है जो खाने में बहुत ज्यादा लाजवाब होते है इसके पौधे को घर में लगाने से रोज इसकी ताजी पत्ती खाने को मिलती है। जो सेहत के लिए बहुत गुणकारी मानी जाती है अजवाइन के पत्तों में कई पोषक तत्वों के गुण मौजूद होते है जो सेहत को तंदुरस्त रखते है इसके पौधे को आप कटिंग से लगा सकते है।

तुलसी का पौधा

तुलसी का पौधा घर के लिए बहुत ज्यादा शुभ होता है इसके पौधे को तो घर में जरूर ही लगाना चाहिए। इसकी पत्तियों में से बहुत ज्यादा अच्छी खुशबू आती है। तुलसी की पत्ती का सेवन करने से कई बीमारियां ठीक हो जाती है आयुर्वेद में इसका बहुत ज्यादा खास महत्व होता है। इसकी पत्तियों में कई पोषक तत्व के गुण मौजूद होते है जो सेहत के लिए बहुत लाभ के साबित होते है। इसके पौधे को घर में लगाने से घर में सकारात्मकता रहती है।

यह भी पढ़े घर में लगाएं फूलों से भरे ये 3 गुलदस्ते जैसे दिखने वाले पौधे, फूलों की सुंदरता और खुशबू से महक उठेगा पूरा घर, जाने कौन-से पौधे है

Leave a Comment