घर में जरूर लगाएं ये 3 परफ्यूम-सी खुशबू देने वाले पौधे, इनकी फूल-पत्ती की खुशबू से महक उठेगा पूरा घर, जाने पौधों के नाम

घर में जरूर लगाएं ये 3 परफ्यूम-सी खुशबू देने वाले पौधे, इनकी फूल-पत्ती की खुशबू से महक उठेगा पूरा घर, जाने पौधों के नाम।

3 परफ्यूम-सी खुशबू देने वाले पौधे

आज हम आपको ऐसे खुशबूदार पौधों के बारे में बता रहे है जिनको आप अगर अपने घर में लगाएंगे तो आपका पूरा घर परफ्यूम की खुशबू की तरह महक उठेगा और आपको घर में रूम फ्रेशनर या किसी खुशबू वाले परफ्यूम को स्प्रे करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। ये पौधे घर में जरूर लगाना चाहिए जिससे वातावरण भी सुगंधित और शुद्ध रहता है। इनकी पत्तियां सेहत के लिए बहुत लाभकारी होती है और इन पौधों की पत्तियों में से भी बहुत अच्छी खुशबू आती है तो चलिए जानते है 3 खुशबूदार पौधे कौन से है जिनको आप घर में लगा सकते है।

पुदीने का पौधा

पुदीने का पौधा बहुत ज्यादा खुशबूदार होता है इसकी पत्तियों में से बहुत ज्यादा खुशबू आती है। इस पौधे को आपको अपने घर में जरूर ही लगाना चाहिए जिससे आप इसकी पत्तियों का इस्तेमाल कई खाने की चीजों को बनाने में भी कर सकते है। इस पौधे को पिपरमिंट का पौधा भी कहा जाता है। इस पौधे को घर में लगाने से घर के हर कमरे में परफ्यूम-सी खुशबू महकती है। इस पौधे को आप कटिंग से भी आसानी से ग्रो कर सकते है।

यह भी पढ़े ये 3 इनडोर प्लांट सजावट के साथ सेहत का भी रखते है ख्याल, आज ही घर में लगाएं चुटकियों में साफ होगी प्रदूषित हवा, जाने नाम और काम

नींबू का पौधा 

नींबू का पौधा अपनी खुशबू के लिए दुनिया भर में मशहूर है। नींबू के पौधे से बहुत ज्यादा सुगंधित महक आती है इसके फलों में से तो खुशबू आती ही है साथ में फूल और पत्तियां भी बहुत ज्यादा खुशबूदार होती है। इसको घर में लगाने से एक फायदे ये भी है की आपको बाजार से नींबू खरीदने की झंझट भी नहीं रहेगी घर में ही आपको ढेरों नींबू मिलेंगे। इसके पौधे को आप कटिंग और बीज दोनों से आसानी से लगा सकते है।

गुलाब का पौधा

गुलाब का पौधा घर में लगाने से इसकी फूलों की सुगंधित खुशबू से पूरा घर महक उठता है और इसके सुंदर फूल घर की शोभा में 4 चाँद लगा देते है। गुलाब के फूल दिखने में बहुत ज्यादा सुन्दर होते है। गुलाब की पंखुड़ियों से कई परफ्यूम और गुलाब जल भी तैयार होता है गुलाब के पौधे को घर में लगाने से पुरे घर में प्राकृतिक परफ्यूम की खुशबू महकती है। इसके पौधे को भी आप कलम से आसानी से लगा सकते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: अमरुद के पौधे से कीड़ों को कोसों दूर भगाएगा ये घरेलू नुस्खा, बस 1 बार डालें ये सफेद पाउडर, ढेरों अमरूदों से लद जायेगा पौधा

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद