घर में जरूर लगाएं ये 3 परफ्यूम सी खुशबू वाले पौधे, सुगंधित महक और सुंदरता के साथ खिलखिलाते रहेंगे फूल ओडोनिल रूम फ्रेशनर की होगी छुट्टी, जाने नाम।
घर में लगाएं ये 3 परफ्यूम सी खुशबू वाले पौधे
अक्सर कुछ लोग घर में बगीचे में लगाने के लिए ऐसे पौधों की तलाश में होते है जो दिखने में तो सुंदर हो साथ में बहुत अच्छी खुशबू भी देते हो इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बता रहे है जो पूरे घर में परफ्यूम सी खुशबू फैला देते है। इन पौधों के फूल बहुत ज्यादा मनमोहक और खुशबूदार होते है इनको घर में लगाने से ओडोनिल रूम फ्रेशनर की जरूरत ही नहीं पड़ती है इसलिए ये पौधे घर में जरूर लगाना चाहिए तो चलिए जानते है कौन से तीन पौधे है।
दोलन चम्पा का पौधा
दोलन चम्पा का पौधा घर में जरूर लगाना चाहिए इसके फूल सफ़ेद संग के बहुत ज्यादा सुन्दर और आकर्षित होते है इसके पौधे को घर के बगीचे में लगाने से पूरा बगीचा खुशबू से महक जाता है आते-जाते लोग इसकी खुशबू से इसके पौधे के पास खींचे चले आते है इसके पौधे को बल्ब के माध्यम से लगाया जाता है इसका बल्ब अदरक की तरह दिखता है। ये पौधा किसी भी नर्सरी में आपको मिल जायेगा।
क्लैमैटिस का पौधा
क्लैमैटिस एक बेल वाला पौधा होता है इसके पौधे में ढेरों अनगिनत खुशबूदार फूल खिलते है क्लैमैटिस के पौधे को गमले या सीधे जमीन कैसे भी कही भी लगा सकते है क्लैमैटिस का पौधा हमेशा फूलों से भरा हुआ होता है क्लैमैटिस के पौधे को घर के बगीचे में जरूर लगाना चाहिए। इस पौधे को आप कटिंग से भी आसानी से ग्रो कर सकते है। और नर्सरी से लाकर भी घर में लगा सकते है।
चमेली का पौधा
आप अपने घर के बगीचे में चमेली का पौधा भी लगा सकते है इसके फूल बहुत ज्यादा खुशबूदार होते है इसके फूलों की महक से सिर्फ आपका घर ही नहीं आस पड़ोस के घर में महक जाएंगे। इसके पौधे में फूल गुच्छों में खिलते है जो दिखने में बहुत ज्यादा आकर्षित और बहुत ज्यादा सुन्दर होते है इस पौधे को ज्यादा देखभाल की जरूरत भी नहीं होती है और कलम से भी लग जाता है।