Gardening tips: घर में जरूर लगाएं ये 2 पौधे, एयर फ्रेशनर का करते है काम सेहत के लिए है वरदान, जाने नाम

ये पौधे घर में जरूर लगाना चाहिए क्योकि इन पौधों का इस्तेमाल कई व्यंजनों में भी होता है इन पौधों की पत्तियां सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है तो चलिए जानते है कौन से पौधे है।

घर में जरूर लगाएं ये 2 पौधे

ये पौधे घर में लगाने से घर का वातावरण बहुत ज्यादा शुद्ध और सकारात्मक ऊर्जा से भरा हुआ रहता है इन पौधों को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है कम देखभाल में भी अच्छे से ग्रो करते है। इन पौधों की पत्तियां सेहत के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है। इनकी पत्तियों का इस्तेमाल कई व्यंजनों के तड़के में भी होता है। इन पौधों को घर में लगाने से प्रदूषण कम होता है इसलिए इन्हे एयर प्यूरीफायर प्लांट्स भी कहते है। तो चलिए जानते है कौन से पौधे घर में लगाने है।

करी पत्ते का पौधा

घर में करी पत्ते का पौधा जरूर लगाना चाहिए करी पत्ते का इस्तेमाल कई व्यंजनों में तड़के के लिए होता है इसकी पत्तियों को तगड़े में डालने से खाने का स्वाद कई गुना मात्रा में बढ़ जाता है इसकी पत्तियां सेहत के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है इस पौधे को घर में लगाने से प्रदूषित हवा भी शुद्ध होती है और घर का वातावरण भी महकती खुशबू से महकता रहता है करी पत्ते के पौधे को बीज के माध्यम से लगाया जा सकता है।

यह भी पढ़े Gardening tips: अपराजिता के पौधे में एक चम्मच डालें किचन में रखी ये चीज, पौधा बनेगा फूलों की फैक्ट्री हर डाल में खूब खिलेंगे फूल

धनिया का पौधा

आप अपने घर में धनिया का पौधा भी बहुत आसानी से लगा सकते है धनिया की पत्तियों का इस्तेमाल दाल सब्जी जैसे कई व्यंजन में होता है जिससे खाने का स्वाद बढ़ जाता है। धनिया के पौधे को बीज से बहुत आसानी से लगा सकते है बीजों को पहले 12 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रखना है फिर एक कंटेनर को मिट्टी खाद से तैयार करके मिट्टी में धनिया के बीजों को बोना है और ऊपर से भुरभुरी मिट्टी डालकर पानी की सिंचाई करनी है। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में बीजों से पौधे निकल आएंगे।

यह भी पढ़े Gardening tips: सिर्फ एक चम्मच ये चीज गुड़हल के पौधे में फूंक देगी जान, ऐसे करें इस्तेमाल फूलों से लद जाएगी गुड़हल की हर डाल, जाने नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद