ये पौधे बढ़ते प्रदूषण स्तर और जहरीली हवा को खत्म करने के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी साबित होते है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन से पौधे है।
घर में जरूर लगाएं ये 2 पौधे
दुनिया भर में प्रदूषण दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है जिससे लोगों की सेहत पर काफी खराब प्रभाव पड़ रहा है छोटी उम्र में ही बच्चों को न जाने दुनिया भर की बिमारियों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में इस प्रदूषण को कम करने के लिए और ताजी शुद्ध हवा के लिए पेड़ पौधों का होना हम सब के जीवन के लिए बहुत जरुरी है। आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बता रहे है जो न केवल दिखने में सुन्दर होते है बल्कि घर में लगाने से प्रदूषण स्तर और जहरीली हवा को भी कम करने में बेहद कारगर साबित होते है जिससे सेहत भी एकदम तंदुरस्त रहती है तो चलिए जानते है कौन से पौधे है।
एग्लोनिमा का पौधा
एग्लोनिमा एक बारहमासी पौधा है जिसे चीनी सदाबहार भी कहा जाता है ये एक लोकप्रिय हाउसप्लांट है और इसकी देखभाल करना भी बेहद आसान है एग्लोनिमा के पौधे को घर में लगाने से घर की हवा और वातावरण एकदम शुद्ध रहता है ये पौधा हवा से विषाक्त पदार्थों को हटाकर ऑक्सीजन छोड़ता है और हवा की गुणवत्ता में सुधार करके स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है। एग्लोनिमा का पौधा कम रोशनी की स्थिति में भी पनप सकता है। एग्लोनिमा के पौधे को घर में जरूर लगाना चाहिए। इस पौधे से घर की सुंदरता कई गुना मात्रा में बढ़ जाती है।

ब्रॉड लेडी पाम का पौधा
आप अपने घर में ब्रॉड लेडी पाम का पौधा भी लगा सकते है। य्ये पौधा घर के अंदर के वातावरण से विषाक्त पदार्थों को हटाता है इस पौधे को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है कम देखरेख में भी अच्छे से ग्रो करता है। ब्रॉड लेडी पाम का पौधा हवा की गुणवत्ता को शुद्ध और बेहतर बनाता है ये पौधा आपको नर्सरी में आसानी से मिल जायेगा। इस पौधे को घर में जरूर लगाना चाहिए।
