झोपड़ी में मशरूम उगाने के लिए 89 हजार रु से ज्यादा अनुदान दे रही सरकार, इस जिले में 15 झोपड़ियाँ होंगी तैयार, जानें पात्रता

On: Thursday, September 25, 2025 5:00 PM
झोपड़ी में मशरूम उगाने के लिए 50% अनुदान

झोपड़ी में मशरूम उगाने के लिए सरकार की ओर से अनुदान दिया जा रहा है, जिसमें ऑनलाइन आवेदन करना होगा। चलिए जानते हैं इसकी पूरी जानकारी।

झोपड़ी में मशरूम योजना

सिर्फ जमीन में खेती ही नहीं, बल्कि झोपड़ी में मशरूम की खेती करके भी अच्छी-खासी कमाई की जा सकती है। दरअसल, यहां मशरूम उगाने की बात की जा रही है, जिसे झोपड़ी में भी आसानी से उगाया जा सकता है। आपको बता दें कि इसके लिए “झोपड़ी में मशरूम योजना” चलाई जा रही है।

इस योजना के तहत 50% अनुदान दिया जा रहा है। बिहार के खगड़िया जिले में इस योजना के अंतर्गत 15 झोपड़ियाँ तैयार की जाएँगी, जिससे मशरूम उत्पादन को प्रोत्साहन मिलेगा। प्रत्येक झोपड़ी लगभग 1500 वर्ग फीट की होगी। तो आइए, जानते हैं योजना की पूरी जानकारी।

झोपड़ी में मशरूम उगाने के लिए 50% अनुदान

झोपड़ी में मशरूम उत्पादन करना कम खर्चीला होता है। लेकिन अगर1500 वर्ग फीट यानी 50 बाई 30 फीट की झोपड़ी बनाते हैं, तो उसमें लगभग ₹1,89,500 तक का खर्च आ सकता है। झोपड़ी में बिजली आदि की व्यवस्था भी करनी होगी। इसमें किसानों को सरकार की ओर से ₹89,750 तक की सब्सिडी दी जाएगी। इससे कुल खर्च काफी कम हो जाएगा।

मशरूम की मांग आज के समय में काफी अधिक है और यह सेहत के लिए भी लाभदायक होता है। यदि सही वैरायटी का चयन किया जाए, तो इससे अच्छी कमाई की जा सकती है।

सब्सिडी के लिए पात्रता

मशरूम उत्पादन में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रशिक्षण लेना जरुरी होता है। इसलिए किसानों को अनुदान प्राप्त करने के लिए प्राधिकृत संस्थान से प्रशिक्षण लेना जरूरी होगा। इसके लिए कृषि विज्ञान केंद्र, खगड़िया में प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध है।

मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर स्वीकार किए जाएँगे। इस योजना में महिलाओं को 30% तक प्राथमिकता दी गई है। महिलाओं के लिए यह घर बैठे कमाई करने का एक बेहतरीन अवसर है।

यह भी पढ़े- महिला किसानों को मिनी ट्रैक्टर सहित 4 कृषि यंत्र सिर्फ 1 लाख 29 हजार में मिले, जानिए कृषि यंत्रों पर 75% सब्सिडी किस योजना से मिलती है