30 हजार रु किलो बिकने वाले इस मशरूम के सेवन से बीपी, शुगर, और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी नहीं पकड़ती, बिना खेती के उगता है यह जादुई मशरूम, जानिए कैसे

इस लेख में एक अनोखे मशरूम की जानकारी दी जा रही है जो की खेती के बिना उगता है और इसकी बिक्री से अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं तो चलिए इसकी जानकारी देते हैं-

₹30000 किलो बिकने वाला मशरूम

मशरूम की खेती में किसानों को मुनाफा है, और सरकार भी मशरूम की खेती के लिए प्रोत्साहित कर रही है, सब्सिडी दे रही है, लेकिन आज एक ऐसे मशरूम के बारे में हम चर्चा कर रहे हैं जिसकी खेती नहीं करनी पड़ती है। बल्कि यह खुद उग जाता है और इसकी कीमत 30 से ₹40000 किलो रहती है।

क्योंकि ये सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। कुछ लोग इस मशरूम को कम दाम में भी बेचते हैं ताकि ज्यादा कमाई कर पाए। ज्यादा ग्राहक उनसे यह मशरूम खरीद सके। यह एक ऑर्गेनिक प्रोडक्ट है, जो सेहत के लिए फायदेमंद है। चलिए आपको बताते हैं इस मशरूम का नाम और फायदा।

मशरूम का नाम और सेहत के फायदे जाने

जिस मशरूम की हम बात कर रहे हैं वह एक जादुई मशरूम से कम नहीं है। यह पहली बिजली कड़कने पर पहाड़ों पर उग जाता है। ज्यादातर यह हिमाचल के पहाड़ों में उगता है। इस मशरूम का नाम गुच्छी मशरूम है जो पहली बिजली कड़कने पर पहाड़ों में उगता है। जंगल में उगने वाले इस मशरूम की डिमांड भारी है। क्योंकि इसको जो खाते हैं उनको बीपी, शुगर और कैंसर जैसी गंभीर भयानक बीमारी नहीं पड़ती है। इस समय इस तरह की बीमारियां बहुत लोगों को हो रही है। जिससे इस मशरूम की मांग और ज्यादा।

गुच्छी मशरूम

यह भी पढ़े- नींबू के पौधे में नहीं आ रहे फूल या फल तो रसोई में रखी ये 1 चीज करेगी जादू, फूल-फल से भर जाएगा पौधा, कीटो की भी समस्या नहीं आएगी

कहां सस्ते में मिलेगा यह मशरूम

अगर आपको गुच्छी मशरूम के बारे में पता है और इसे खरीदना चाहते हैं तो बता दे की कुछ लोग इसे कम दाम में भी बेंचते हैं। बता दे कि 75 ग्राम यह मशरूम ₹1000 में यह लोग बेंच रहे हैं। दरअसल दिल्ली में ध्यानचंद स्टेडियम में कुछ समय पहले एक उत्सव का आयोजन हुआ था। जहां पर महिला समूह भी थी जो कि हिमाचल से आई थी।

वह लोग यह मशरूम बेंच रहे थे। जिसमें एक अनीता नाम की किसान भी थी जिन्होंने इस मशरूम के बारे में जानकारी दी और बताया कि वह ₹1000 में 75 ग्राम यह गुच्छी मशरूम देती हैं, जिससे अधिकतर लोग उनसे यह मशरूम खरीदते हैं।

यह भी पढ़े- सूखा मोगरा फूलों से भर जायेगा, हरा-भरा घना हो जाएगा, ये फ्री की खाद 15 दिन के अंतराल में डालें, गर्मी से बरसात तक फूल खिलेंगे

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद