मुर्गियों को दाना-पानी देने का ये जुगाड़ कमाल का है, ना गंदगी, ना बर्बादी, Video में देखें कैसे मुर्गियां फटाफट खा-पी रही हैं

मुर्गियों को दाना-पानी देने की व्यवस्था करने के लिए किसी तरह के खर्च की जरूरत नहीं पड़ेगी, घर में पड़ी पुरानी प्लास्टिक की बोतलों से ही काम हो जाएगा, चलिए आपको बताते हैं मुर्गी को दाना, पानी देने का गजब का जुगाड़-

मुर्गियों को दाना-पानी देने में समस्या

मुर्गियों की सेहत और उनके वजन के लिए उन्हें समय-समय पर दाना चारा देना पड़ता है। साथ ही साथ साफ सुथरा पानी भी देना पड़ता है। नहीं तो बीमारियां जल्दी फ़ैल जाती है। दाना और पानी अगर सही जगह पर नहीं दिया जाता तो मुर्गियां, गंदगी बहुत ज्यादा फैला देती है। जिससे साफ सफाई की का खर्चा भी बढ़ जाता है तो चलिए आपको एक वीडियो दिखाते हैं जिसमें दाना पानी का गजब का जुगाड़ दिखाया गया है। जिससे दाना पानी की वजह से किसी तरह की गंदगी बीमारी नहीं फैलाती है।

मुर्गियों को दाना-पानी देने का जुगाड़

दरअसल एक वीडियो है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें दाना पानी देने का जुगाड़ बताया गया है और मुर्गियां बड़े मजे से दाना पानी खा भी रही है। जिसका वीडियो आपको नीचे दिखाया गया है। आपको बता दे की दाना और पानी देने के लिए उन्होंने कोल्ड ड्रिंक की प्लास्टिक की बोतल का इस्तेमाल किया है और नीचे बाल्टी के पुराने ढक्कन को रखा गया है।

जिसके लिए कुछ नहीं करना है बस एक नीचे ढक्कन बड़े आकार का रखना है, उसके ऊपर कोल्ड ड्रिंक की बोतल रख देनी है, कोल्ड ड्रिंक की बोतल में दाना और पानी भर-भर के रखना है। बोतल के नीचे में छेद करना है, जिससे दाना गिरता रहता है, बोतल को ऊपर रस्सी से बांध कर खड़ा करें। चलिए वीडियो में देखते हैं कैसे।

यह भी पढ़े- सहजन की खेती के लिए 37 हजार रु दे रही है सरकार, जानिए सहजन के फायदे और कैसे मिलेगा अनुदान

वीडियो में देख कर समझे

मुर्गी पालको के लिए यह जुगाड़ बहुत ही कमाल का है। इससे मुर्गियां आराम से दाना और पानी पी सकेंगी, साफ सुथरा दाना पानी मिलने से उनका वजन भी तेजी से बढ़ेगा और जल्दी बीमार भी नहीं होंगे और गंदगी न फैलने से सफाई की झंझट भी कम हो जाएगी। तो चलिए नीचे भी लगे वीडियो में देखिए यह जुगाड़ किस तरीके से बनाना है और इस्तेमाल करने के बाद क्या फायदे होंगे।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment