25 दिन में तैयार होने वाली मूली की ये किस्म किसान का पैसा डबल कर रही, जानिए कितने खर्चे में हो रही तगड़ी कमाई।
कम समय खर्चे में किसान हुआ मालामाल
नमस्कार किसान भाइयों इस लेख के जरिये आज हम आपको एक ऐसे किसान की सफलता की कहानी बताने जा रहे हैं जो की युवाओं के बीच एक प्रेरणा के स्रोत बन रहे हैं। आपको बता दे कि किसान विक्की कुमार जो कि बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं वह मूली की एक ऐसी वैरायटी लगा रहे हैं जो कम समय में पककर तैयार हो जाती है और ज्यादा उत्पादन देती है।
लागत भी कम आता है और किसान को मुनाफा डबल हो रहा है। यानी कि इस खेती से उन्हें लागत से दोगुना कमाई हो रही है तो चलिए आपको बताते हैं किसान कौन सी वेराइटी कितने एकड़ की जमीन में लगाते हैं, किस तरीके से खेती करते हैं, इसमें खर्च कितना आ रहा है, और कमाई कितनी हो रही है।
मूली कि ये वैरायटी है शानदार
कम समय और लागत में अधिक मुनाफा कमाना चाहते हैं तो मूली की खेती एक अच्छा विकल्प है। जिसमें बढ़िया वैरायटी की बात करें तो किसान सोमानी क्रॉस एक्स 35 मूली की खेती करते हैं। यह शानदार वैरायटी है। लेकिन किसानों को अपने आसपास की मंडी की मांग के अनुसार वैरायटी का चयन करना चाहिए। अगर एक से अधिक वैरायटी लगाना चाहते हैं तो एक दो वैरायटी अपने मंडी की डिमांड के अनुसार लगाए। बाकी सोमानी क्रॉस एक्स 35 बढ़िया किस्म है यह 22 से 25 दिन में यह तैयार हो जाती है, और अच्छा खासा उत्पादन भी देती है।
इसके अलावा किसान बताते हैं कि वह जैविक के साथ-साथ रासायनिक विधि से भी खेती कर रहे हैं। जैसा की बहुत समय से ज्यादातर किसान रासायनिक कीटनाशक आदि डालकर ही खेती करते आ रहे हैं। लेकिन अब सरकार भी जैविक खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित कर रही है। इसीलिए किसान विक्की भी अब ज्यादातर जैविक खेती कर रहे हैं। उनके घर में गाय भी है इससे वह गोबर से खाद आदि तैयार कर लेते हैं।
मूली की खेती में खर्च और कमाई
मूली की खेती में खर्चे से अधिक कमाई होती है। इसमें किसानों को ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ती। अगर सही समय पर खेती करे तो और अच्छी कीमत मिलेगी। लेकिन सामान्य तौर पर किसान बताते हैं कि 1 एकड़ में वह मूली की खेती करते हैं तो 10 से ₹12000 लागत आती है। वही कमाई की बात करें तो इससे कम से कम 20 से ₹25000 शुद्ध मुनाफा होता है, लागत हटाने के बाद। वहीं बड़े पैमाने पर अगर किसान खेती करते हैं तो ज्यादा फायदा इसमें होगा। लेकिन यह भी ध्यान रखें की आपके पास बाजार होना चाहिए, मूली की बिक्री करने के लिए।