किसानों को मुनाफा, MSP पर होगी तुअर की खरीदी, मंडी में घटी कीमत, जानिये कितने टन होगी खरीदी

तुअर दाल के किसानों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने MSP पर तुअर की खरीदी को मंजूरी दे दी है। अब किसानों को मिलेगी अच्छी कीमत। चलिए जानते तुअर किसानों के लिए जरुरी जानकारी-

मंडी में तुअर आना शुरू

मंडी में तुअर की आवक शुरू है, लेकिन किसानों को अच्छी कीमत नहीं मिल रही है। पर अब किसानों को चिंता नहीं करना है। जिसमें कर्नाटक, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, गुजरात और तेलंगाना के मंडी में दाल आ रही है। बता दे कि कलबुर्गी में मंडी में तुअर का भाव तीन महीने पहले के 11 हजार रु क्विंटल से कम हकार 8 हजार रु से 8,500 रु पर पहुँच गई है। जिसमें रायचूर, यादगीर जैसे बाजार में भाव और गिरे है। जिससे किसानों को मुनाफा नहीं हो रहा है।

MSP पर तुअर की खरीदी

MSP पर तुअर की खरीदी की जायेगी। जिससे किसानों को नुकसान न हो। कर्नाटक, महाराष्ट जैसे राज्यों में MSP पर तुअर की खरीदी होगी। जी हाँ नेफेड (नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड) से मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि कृषि मंत्रालय द्वारा एमएसपी पर खरीफ 2024 सीजन की खरीदी होगी। जिसमें लक्ष्य रखा गया है कि 9,66,575 टन खरीदी की जाए। जिसमें उत्तर प्रदेश से 3,95,170 टन तुअर की होगी, कर्नाटक में 3,06,150 टन, आंध्र प्रदेश में 95,620 टन, हरियाणा में 495 टन और तेलंगाना में 1,69,140 टन होगी। जिससे सभी किसानों को लाभ होगा।

यह भी पढ़े-किसानों के मजे ही मजे, 10 नई फसलें MSP पर खरीदेगी सरकार, अब कुल 24 फसलों की MSP पर होगी खरीदी, देखें फसलों की सूची

तुअर की कीमत

तुअर जिसे अरहर दाल भी कहते है। इसकी एमएसपी पर खरीदी होगी। जिसमें कीमत की बात करें तो हरियाणा में खरीफ 2024 सीजन के तुअर की एमएसपी 7,550 रु क्विंटल रखी गई है। इसके आलावा कर्नाटक के कोप्पल और बीजापुर जैसे जिलों में तुअर की मॉडल कीमत 24 दिसंबर को 7,300 रु क्विंटल रही वहीँ बागलकोट में 7,172 रु, लातूर में 7,800 रुपये थी, दुधानी में 7,648 रु थी। इस तरह कीमतें कहीं कम तो कभी ज्यादा रही।

यह भी पढ़े- किसानों के मजे ही मजे, 10 नई फसलें MSP पर खरीदेगी सरकार, अब कुल 24 फसलों की MSP पर होगी खरीदी, देखें फसलों की सूची

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद