शनिवार को नई दिल्ली में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा में हुए कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के हित में कई बातें कहीं तो आईए जानते हैं इसके बारे में-
रबी फसलों की MSP बढ़ी
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के लिए कई बातें कहीं। उन्होंने बताया कि किस तरीके से उनकी सरकार के द्वारा किसानों को फायदा दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार किसानों के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही उन्होंने कहा कि रबी फसलों की MSP बढ़ी है। जिसमें गेहूं का भाव 160 रुपए से, मसूर का भाव ₹300 से, सरसों का भाव 250 रुपए से, कुसुम का भाव ₹600 प्रति क्विंटल और चना का भाव 225 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़ा है। जिससे किसानों को इस साल रबी फसल की कीमत अधिक मिलेगी।

खाद की कीमत में नहीं कोई बदलाव
कृषि मंत्री ने बताया कि रबी फसलों की MSP तो बढ़ी है लेकिन किसानों को खाद की कीमत वही देखने को मिल रही है। इसलिए कम लागत में किसानों को ज्यादा मुनाफा होगा। जिसमें उन्होंने बताया कि यूरिया की एक बोरी किसानों को 266 रुपए में मिल रही है। जिसमें सरकार ₹1700 सब्सिडी दे रही है। इसलिए किसानों को खाद बेहद कम कीमत में मिल रही है। इसके अलावा डीएपी की एक बोरी 1350 रुपए में मिल रही है। लेकिन इसका भाव 3100 है। मगर किसानों को इस पर भारी छूट मिल रही है।
जिसमें उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने यह सुनिश्चित किया कि किसानों को खाद की अधिक कीमत का बोझ ना उठाना पड़े उन्हें कम कीमत में खाद मिले।
प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना
बीते दिन प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 24000 करोड रुपए की प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना की शुरुआत की गई जिसमें 100 कम प्रदर्शन करने वाले कृषि जी लोन का चुनाव किया गया जहां पर आप फसल उत्पादन बढ़ेगा फसल विविधीकरण बढ़ेगा सिंचाई और भंडारण में सुधार और किसानों को लोन की सुविधा मिलेगी जिससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद