MP के किसानों को जंगली जानवरों से मिलेगा छुटकारा, हेलीकॉप्टर से हांका जाएगा काला हिरण और नीलगाय, साउथ अफ्रीका से आई है टीम –
MP में हेलीकॉप्टर से हांका जाएगा जंगली जानवर
MP के कई जगहों के किसान जंगली जानवरों से बहुत ज्यादा परेशान है। इसीलिए सरकार अब हेलीकॉप्टर से उन्हें उठाकर सही जगह पहुंचाने का काम करेगी। जिसे शुरुआती तौर पर कुछ जगहों में यह काम होगा। जब इसमें सफलता मिल जाएगी तो अन्य जिलों के किसानों को भी फायदा मिलेगा।
दरअसल, मध्य प्रदेश में हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करके जंगली जानवर की घेराबंदी करके उन्हें पकड़ा जाएगा। जिसमें नीलगाय काले हिरण जैसे जानवरों को विशेष वाहन के द्वारा मंदसौर जिले के गांधी सागर सेंचुरी में शिफ्ट करेंगे। जहां पर वह अच्छे से रह सकेंगे और किसी को नुकसान नहीं होगा।

इन किसानों को मिल रही हेलीकॉप्टर की सुविधा
आपको बता दे की MP के मालवा क्षेत्र के किसान बहुत समय से नीलगाय काला हिरण जैसे जानवरों से परेशान थे इसलिए वहां पर यह अभियान शुरू किया गया है। जिसमें दक्षिण अफ्रीका से विशेषज्ञों की 15 सदस्य टीम बुलाई गई है आज 15 अक्टूबर को वह भोपाल पहुंच रही है। इसके बाद शाजापुर के कालापीपल से यह अभियान शुरू होगा, आईए जानते हैं कब से कब तक चलेगा।
कब से कब तक हेलीकॉप्टर से पकड़ा जाएगा जंगली जानवर
इस कार्य को एक निश्चित समय में पूरा किया जाएगा। जिसमें जंगली जानवरों को रेस्क्यू करने के लिए वन विभाग ने रॉबिंसन हेलीकॉप्टर किराए पर लिया है। आपको बता दे कि यह अभियान 15 अक्टूबर से 5 नवंबर तक चलेगा यानी की कुल मिलाकर 20 दिन इस अभियान को चलाया जाएगा। जिसमें अभी कालापीपल शुजालपुर क्षेत्र में इसे चलाया जाएगा। इसके बाद अगर इसमें सफलता मिलती है तो अन्य विधानसभा में इसे लागू किया जाएगा। जहां किसानों को जरूरत है। यह एक पायलट फेज है जिसमें किसानों को राहत दिलाने का कार्य किया जाएगा।
जंगली जानवर से छुटकारा पाने के लिए कहां करें संपर्क
किसान अगर जंगली जानवरों को भगाने के लिए इस हेलीकॉप्टर की सुविधा लेना चाहते हैं तो जैसा कि हमने बताया अभी यह पायलट फेज में है जिसमें कालापीपल विधानसभा और शुजालपुर क्षेत्र में इसे चलाया जा रहा है तो अभी इन किसानों को फायदा मिलेगा। तो इन क्षेत्रों के किसान अगर योजना का फायदा लेना चाहते हैं तो उसके लिए उन्हें अपने ग्राम के सरपंच या फिर रेस्क्यू टीम को संपर्क करना होगा। जैसे ही किसान खेतों के आसपास नीलगाय का झुंड या फिर काला हिरण का झुंड देखते हैं तो उन्हें तुरंत ही संपर्क करना चाहिए। जिससे फिर लोकेशन पर टीम पहुंचेगी और जंगली जानवरों को गांधी सागर सेंचुरी में शिफ्ट किया जाएगा जो कि मंदसौर जिले में है।
इस तरह यह एक शानदार पहल है। जिससे किसानों को फायदा है। लेकिन इसके लिए गाँव के लोगो को भी अपनी तरफ से सहयोग करना होगा। जिसमें भीड़ लगाने से बचे। समय पर सूचना दें।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद