MP के किसानों के लिए अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज, 24 सितंबर 2025 को, 6 लाख 69 हजार धान उत्पादक किसानों के खाते में 337 करोड़ 12 लाख रुपए की बोनस राशि अंतरित करेंगे।
मुख्यमंत्री कृषि उन्नति योजना
मध्य प्रदेश राज्य सरकार की मुख्यमंत्री कृषि उन्नति योजना के तहत आज, 24 सितंबर 2025 को, धान उत्पादक किसानों के खाते में 337 करोड़ 12 लाख रुपए की बोनस राशि अंतरित की जाएगी। इसमें आपको बता दें कि बालाघाट जिले के तहसील मुख्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल होंगे और धान के किसानों को बोनस राशि का अंतरण करेंगे।
जिसमें आपको बता दें कि 6 लाख 69 हजार धान उत्पादक किसानों को फायदा मिलेगा। केवल एक क्लिक के माध्यम से उनके खाते में बोनस की राशि दी जाएगी।

प्रति हेक्टेयर ₹4000 की दर से मिलेगा फायदा
जिसमें आपको बता दें कि जिन किसानों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान बेचा है, उन्हें यह फायदा दिया जा रहा है। उनका बोनस की राशि सीधे उनके बैंक खाते में मिलेगी। सरकार प्रति हेक्टेयर ₹4000 की दर से किसानों को यह बोनस राशि दे रही है, जिससे धान के किसानों को प्रोत्साहन मिलेगा।
इस तरह, किसानों की समृद्धि मध्य प्रदेश सरकार की प्राथमिकता बताई जा रही है। किसानों को मुख्यमंत्री कृषि उन्नति योजना के अंतर्गत बोनस कल प्राप्त होगा। लेकिन यहां पर युवाओं के लिए भी यह कार्यक्रम खास होगा। तो चलिए जानते हैं कैसे।
युवाओं के लिए भी यह कार्यक्रम रहेगा खास
किसानों के साथ-साथ युवाओं के लिए भी यह कार्यक्रम खास रहेगा, क्योंकि 4315 युवाओं को नियुक्ति पत्र सीएम द्वारा प्रदान किया जाएगा। साथ ही साथ विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन भी होगा।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद