MP में 29 अगस्त को पौधा लगाने और तारबंदी के लिए मिलेगा प्रशिक्षण, “एक बगिया मां के नाम” ऐप से चयनित 109 हितग्राहियों को होगा फायदा

On: Friday, August 29, 2025 12:34 PM
पौधा लगाने और तारबंदी के लिए मिलेगा प्रशिक्षण

MP में एक बगिया मां के नाम ऐप से चयनित 109 हितग्राहियों को आज, 29 अगस्त को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह मनरेगा योजना से जुड़ा एक विशेष कार्यक्रम होगा-

एक बगिया मां के नाम

एक बगिया मां के नाम मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई एक परियोजना है। इस योजना का उद्देश्य स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। इसके तहत फलदार पौधों को लगाना, उनमें खाद व सिंचाई करना तथा उनकी सुरक्षा के लिए तारबंदी आदि कार्यों पर वित्तीय सहायता दी जाती है।

कटनी जिले में कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के नेतृत्व में विकासखंड रीठी में महात्मा गांधी नरेगा वर्ष 2025–26 के अंतर्गत निजी भूमि पर पौधारोपण के लिए एक बगिया मां के नाम मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करके इसके जरिए चयनित 109 हितग्राहियों को अब प्रशिक्षण मिलेगा। इस कार्य में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की कृषि सखियों ने सराहनीय भूमिका निभाई है।

पौधा लगाने और तारबंदी के लिए मिलेगा प्रशिक्षण

आज, 29 अगस्त को मध्य प्रदेश के कटनी जिले में चयनित हितग्राहियों को पौधा लगाने के लिए जरूरी खाद, सिंचाई और देखभाल की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा, पौधों की सुरक्षा के लिए तारबंदी और सिंचाई उपकरण, जैसे जलपुंड बनाने के लिए भुगतान संबंधी जानकारी भी दी जाएगी। इससे खर्च और मेहनत दोनों कम होंगे तथा उत्पादन भी बेहतर मिलेगा, क्योंकि किसान सही तरीके से प्रशिक्षण लेकर खेती कर पाएंगे।

दोपहर 12 बजे से शुरू होगा कार्यक्रम

आज, 29 अगस्त को दोपहर 12:00 बजे से यह कार्यक्रम शुरू होगा, जिसे जनपद पंचायत रीठी के सीईओ श्री आर. एन. सिंह की मौजूदगी में उद्घाटित किया जाएगा। प्रशिक्षण का आयोजन जनपद पंचायत कार्यालय, रीठी के सभागार में होगा। इसमें मनरेगा के उद्यानिकी तकनीकी विभाग के अधिकारी भी शामिल रहेंगे और हितग्राहियों को प्रशिक्षण देंगे।

यह एक सराहनीय पहल है, जिससे लोगों को फलदार पौधे लगाने के फायदे, उन्हें लगाने की सही तकनीक, उनकी सुरक्षा और देखभाल की जानकारी मिलेगी। साथ ही, उन्हें वित्तीय सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी, जो कि बेहद जरूरी है।

यह भी पढ़े- MP की महिला किसान बनेंगी लखपति, जैविक सब्जी उत्पादन और नर्सरी प्रबंधन का प्रशिक्षण यहां मिल रहा है