MP के किसानों के लिए अच्छी खबर है। प्याज भंडारण गृह के लिए अब 1.75 लाख रुपए तक की सब्सिडी मिल रही है।
प्याज का भंडारण
प्याज की खेती में फायदा तो है, लेकिन अगर उसे लंबे समय तक सुरक्षित रखने की व्यवस्था हो, तो किसानों को ज्यादा मुनाफा होता है। अच्छी कीमत मिलने तक किसान उसको स्टोर कर सकते हैं। अगर स्टोर करने के लिए प्याज भंडारण गृह होता है, तो प्याज की गुणवत्ता भी अच्छी बनी रहती है, जिससे किसानों को प्याज की उचित कीमत मिलती है।
प्याज को लंबे समय तक स्टोर तो किया जा सकता है, लेकिन अगर व्यवस्था अच्छी नहीं होती स्टोर करने की, तो वह खराब हो जाती है। इसलिए प्याज को सुरक्षित तरीके से रखने के लिए प्याज भंडारण गृह की जरूरत होती है। यही देखते हुए MP के सतना जिले के किसानों के लिए उद्यानिकी विभाग द्वारा बड़ी खुशखबरी दी गई है। तो आइए जानते हैं, कितनी सब्सिडी मिल रही है।
प्याज भंडारण गृह पर सब्सिडी
प्याज भंडारण गृह बनाने के लिए MP के सतना जिले के किसानों को 50% अनुदान मिल रहा है। इसमें किसान 50 मीट्रिक टन क्षमता वाला पक्का स्ट्रक्चर बना सकते हैं, जहां प्याज को लंबे समय तक सुरक्षित रखा जा सकेगा और उसकी गुणवत्ता भी खराब नहीं होगी। इसमें अनुमान है कि करीब 3.5 लाख रुपए तक की लागत आती है। ऐसे में किसानों को 1.75 लाख रुपए तक की सब्सिडी मिलेगी। इस तरह से 3.5 लाख की लागत का आधा हिस्सा सरकार वहन करेगी।

योजना का लाभ कैसे उठाएं, कहां करें आवेदन
प्याज भंडारण पर सब्सिडी लेने के लिए उद्यानिकी विभाग की वेबसाइट mpfsts.gov.in पर जाकर पंजीयन कर आवेदन किया जा सकता है।आवेदन के लिए किसान को अपना फोटो, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, बी-1 की नकल, और जाति प्रमाण पत्र (यदि किसान एससी या एसटी वर्ग से हैं) जमा करना होगा।
पहले प्याज भंडारण गृह बनाना पड़ेगा, उसके बाद विकासखंड के अधिकारी स्तर पर सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन के बाद ही किसान के खाते में सब्सिडी की राशि भेजी जाएगी।
यह भी पढ़े- बकरी पालन होगा सस्ते में, 90% सब्सिडी पर 1 बकरा और 10 बकरी दे रही सरकार, मिलेगा प्रशिक्षण भी

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद













