MP में पहली बार डेयरी टेक्नोलॉजी कॉलेज बनने जा रहा, दूध उत्पादकों की 1 मांग भी हुई मंजूर, पढ़े पशुपालकों के लिए 2-2 खुशखबरी

MP में पहली बार डेयरी टेक्नोलॉजी कॉलेज बनने जा रहा, दूध उत्पादकों की 1 मांग भी हुई मंजूर, पढ़े पशुपालकों के लिए 2-2 खुशखबरी।

पशुपालकों के लिए 2-2 खुशखबरी

पशुपालन में अब होगा ज्यादा फायदा। सरकार कर रही पूरा प्रयास अब। पशुपालकों के लिए 2-2 खुशखबरी। बता दे कि मध्य प्रदेश नई श्वेत क्रांति देखने को मिलेगी। दूध उत्पादन में मुनाफा होगा। मध्यप्रदेश में डेयरी टेक्नोलॉजी कॉलेज बनाये जानें के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया है। अब कॉलेज में डेयरी के विषय में पढ़ाया-सिखाया जाएगा। इसके आलावा दुग्ध समितियों एवं दुग्ध उत्पादकों की मांग को भी पूरा किया जा रहा है। जैसा की आप जानते होंगे दूध के प्रति किलो फैट के भाव को बढ़ाने के लिए कई दिनों से मांग आ रही थी जिसे अब मान लिया गया है। चलिए जानते है कितनी बढ़ी कीमत।

यह भी पढ़े- नवरात्रि में पूरी होंगी किसानों की मुरादें, 2 हजार खाते में चाहिए तो अभी करें ये 4 काम, वरना अटक जाएगा PM Kisan का पैसा

MP में पहली बार डेयरी टेक्नोलॉजी कॉलेज बनने जा रहा

अब मध्य प्रदेश में डेयरी टेक्नोलॉजी कॉलेज खुलेगा। दूध का व्यवसाय करने वालों को यहाँ पर अब फायदा है। सरकार दुग्ध उत्पादन करने वालों की आमदनी बढ़ाने के लिए यह किया है। इससे श्वेत क्रान्ति आएगी। बढ़िया उन्नत नस्ल के पशु बढ़ेंगे। अब डेयरी टेक्नोलॉजी से काम आसान होंगे। इसी लिए उज्जैन में प्रदेश का पहला डेयरी टेक्नोलॉजी कॉलेज बनाया जा रहा है। जिसके प्रस्ताव का दुग्ध संघ की वार्षिक साधारण सभा में सर्व-सम्‍मति के साथ स्वीकार किया गया है। अब यहाँ पशुपालको को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।

दूध उत्पादकों की 1 मांग भी हुई मंजूर

कॉलेज बनने के साथ-साथ दुग्ध उत्पादकों की भी मांग को भी माना गया है। आपको बता दे कि 20 रु प्रति किलो फैट को बढ़ाया गया है। दरअसल उज्जैन दुग्ध संघ की 43वीं वार्षिक सभा में दुग्ध समितियों एवं दुग्ध उत्पादकों की मांग को मंजूरी दी गई है। जिसके बाद अब कीमत करीब 740 रु किलो फैट हो गया है। इस तरह पशुपालन में अपना प्रदेश अब आगे बढ़ेगा। काम आसान होंगे आमदनी बढ़ने के नए जरिये मिलेंगे।

यह भी पढ़े- बिना मिट्टी घर के छत और आंगन में 800 रु किलो बिकने वाली फसलों की खेती से कमाते है 12 लाख सालाना, जानिये कैसे

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment