MP में मसाला क्षेत्र विस्तार योजना में चयनित किसानों की लॉटरी निकली, देखिए लिस्ट में अपना नाम, लाखों रुपए का मिला अनुदान

On: Tuesday, September 2, 2025 3:00 PM
मसाला क्षेत्र विस्तार योजना

MP में मसाला क्षेत्र विस्तार योजना के तहत अगर आवेदन किया था तो आपके लिए खुशखबरी है। क्योंकि लॉटरी निकल चुकी है और हजारों लोगों को अनुदान का लाभ मिला है। सूची यहां देखिए।

मसाला क्षेत्र विस्तार योजना

मध्य प्रदेश में मसाला क्षेत्र विस्तार योजना चलाई जा रही है। जिन लोगों ने आवेदन किया था, उनके लिए अच्छी खबर है। लॉटरी निकली है जिसमें हजारों किसानों का नाम आया है। आपको बता दें कि मसाला क्षेत्र विस्तार योजना के तहत कंदीय मसाला और बीजीय मसाला की खेती के लिए किसानों को अनुदान मिला है। चयनित किसानों की यह लॉटरी 1 सितंबर 2025 को प्रकाशित की गई है।

इसमें अदरक, धनिया, जीरा, मेथी, सौंफ, हल्दी, लहसुन आदि की खेती के लिए अनुदान दिया जा रहा है, जिससे किसान कम खर्चे में खेती कर पाएंगे। चलिए नीचे दिए गए दो बिंदुओं के अनुसार दो सूचियां देखते हैं।

बीजीय मसाला की सूची

बीजवाली मसाला की सूची में 2373 किसानों का नाम है। इस सूची में कई लोगों का चयन हुआ है, जबकि कुछ लोग वेटिंग लिस्ट में हैं। इसमें जिले का नाम, विकासखंड, पंजीयन नंबर, किसान का नाम, पिता का नाम, वर्ग, फसल का नाम, अनुदान की राशि, अनुदान राशि का योग, वित्तीय लक्ष्य और चयन की स्थिति की पूरी जानकारी दी गई है। यह जानकारी आप https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/Lottery सूची में क्लिक करके देख सकते हैं।

कंदीय मसाला की सूची

कंदीय मसाला की सूची में 1039 किसानों का नाम है। इसमें भी पूरी जानकारी दी गई है। कुछ किसानों का चयन हुआ है, जबकि कुछ अभी भी वेटिंग लिस्ट में हैं। इसमें आप अपना पंजीयन नंबर और नाम देख सकते हैं। सूची की शुरुआत जिले के नाम से होती है, इसलिए पहले जिले का नाम देखकर उस जिले में अपना नाम देख सकते हैं। यह रही https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/LotteryPDF कंदीय मसाला में चयनित व्यक्तियों की सूचि।

यह भी पढ़े- MP में मधुमक्खी पालन (MIDH) सब्सिडी योजना की निकली लॉटरी, 1 सितंबर को चयनित किसानों की सूची जारी, देखें आपका नाम