MP के किसानों को आगे भी 0% ब्याज दर पर ऋण का लाभ मिलेगा। चलिए आपको बताते हैं कैबिनेट बैठक में हुई बड़ी घोषणाओं के बारे में।
मध्य प्रदेश में हुई कैबिनेट बैठक
मध्य प्रदेश में आज, 23 अक्टूबर गुरुवार के दिन हुई कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। यह कैबिनेट बैठक मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई, जिसमें आपको बता दें कि किसानों के हित में भी कई बड़े निर्णय किए गए।
किसानों को मिलता रहेगा 0% ब्याज दर पर ऋण
इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ला ने बताया कि किसानों के हित में यह महत्वपूर्ण निर्णय आज लिया गया है। वित्तीय वर्ष 2025–26 के लिए शासकीय बैंकों के द्वारा किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण देने की योजना को निरंतर जारी रखा जाएगा। किसानों को आगे भी इसका फायदा मिलता रहेगा, जिससे खेती के खर्चे में राहत रहेगी।

खरीफ और रबी सीजन की ड्यू डेट क्या है
जनसंपर्क विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार खरीफ 2025 सीजन की ड्यू डेट 28 मार्च 2026 तक रहेगी और रबी 2025–26 की ड्यू डेट 15 जून 2025 तक तय की गई है। जिन किसान भाइयों ने खरीफ और रबी सीजन में तय ड्यू डेट के अंदर ऋण जमा कर दिया है, उन्हें प्राथमिक कृषि साख समिति के माध्यम से ₹3 लाख तक दिए गए अल्पावधि फसल ऋण पर कोई ब्याज नहीं देना होगा।
इससे किसानों को बड़ा फायदा होगा। वहीं किसानों को 1.5% सामान्य ब्याज अनुदान और निर्धारित ड्यू डेट तक चुकाने पर 4% प्रोत्साहन स्वरूप अतिरिक्त ब्याज अनुदान भी मिलेगा।
MP के किसानों को ऋण वितरण का लक्ष्य कितना है
उपमुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि इस वर्ष ₹23,000 करोड़ के वितरण का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जब से आई है, किसानों के हित में कई तरह के कार्य कर रही है। सिंचाई के लिए नहरों का जाल बिछाया गया है और खेती की लागत घटाने के लिए शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण दिया जा रहा है।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद










