MP की लाड़ली बहनों को 30वीं किस्त के साथ अधिक पैसा मिलने लगा है। सरकार ने इस योजना की राशि में बढ़ोतरी कर दी है। तो आइए जानते हैं कि आपको अब हर साल कितना मिलेगा।
लाड़ली बहनों को हर साल 18 हजार रुपए देगी सरकार
मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना चल रही है, जिसके तहत योजना से जुड़ी महिलाओं को अब हर महीने ₹1500 मिलेंगे। इस तरह साल भर में महिलाओं को 18,000 रुपए का लाभ मिलेगा। यह योजना महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए शुरू की गई है, ताकि वे स्वयं के लिए आर्थिक रूप से सक्षम बन सकें।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पन्ना पहुंचे, जहां उन्होंने यह बयान दिया कि लाड़ली बहनों को हर साल 18,000 रुपए दिए जा रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि यह चुनावी वादा चुनाव के बाद भी पूरा किया जा रहा है। बहनों को यह राशि मिल रही है और आगे भी मिलती रहेगी।
लाड़ली बहना योजना का फायदा किसे मिलता है?
लाड़ली बहना योजना के लिए कुछ पात्रताएँ निर्धारित की गई हैं। केवल वही महिलाएं इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकती हैं, जो निम्न शर्तों को पूरा करती हैं-
- महिला मध्य प्रदेश की निवासी हो।
- उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच हो।
- विवाहित, विधवा, तलाकशुदा या परित्यक्ता महिला हो।
- परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से अधिक न हो।
- परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में न हो।
- परिवार का कोई सदस्य आयकर दाता न हो।
- महिला के नाम पर कोई बड़ा व्यावसायिक या भारी भरकम आकार का बैंक खाता न हो।
- इन शर्तों को पूरा करने पर महिला इस योजना का लाभ उठा सकती है।
लाड़ली बहना का पैसा न मिले तो क्या करें?
यदि पात्र महिला हैं, आपने योजना के तहत आवेदन किया था और फिर भी आपका पैसा नहीं मिल रहा है, तो आप इसकी शिकायत कर सकती हैं। शिकायत करने के तरीके की बात करें तो अपने नज़दीकी महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में संपर्क करें। योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें। सीएम हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके भी समस्या बता सकती हैं।
यह भी पढ़े- दुधारू पशुपालकों के खाते में आएंगे 60 हजार रु, इस योजना से जुड़े, बुरे वक्त में मिलेंगे पैसे

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद











