MP: देवास जिले के किसानों के लिए जरूरी सूचना, हॉर्टिकल्चर क्लस्टर विकास कार्यक्रम के तहत आवेदन मांगे गए हैं।
हॉर्टिकल्चर क्लस्टर विकास कार्यक्रम
किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार बागवानी फसलों को प्रोत्साहित कर रही है। इस योजना का उद्देश्य बागवानी क्लस्टर में पूर्व-उत्पादन, उत्पादन, कटाई के बाद लॉजिस्टिक्स, ब्रांडिंग और विपणन गतिविधियों को बढ़ावा देना है। इससे किसानों की सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा में सुधार होता है तथा उनकी आधुनिक बाजारों तक पहुंच अधिक होती है। वहीं, किसान उत्पादक संगठनों (FPOs) के माध्यम से छोटे किसानों का सशक्तिकरण भी होता है और उन्हें भी लाभ मिलता है।
इस योजना के तहत यह जानकारी मिल रही है कि क्लस्टर निर्माण की कार्यान्वयन एजेंसी के तौर पर कार्य करेगा। इसके अतिरिक्त, पात्र उत्पादक संगठनों (FPO/FPC) के अलावा सहकारी समितियाँ, संगठन, पार्टनरशिप फर्म और अन्य संस्थाएं भी इस योजना का लाभ उठा पाएंगी। इसमें फार्म गेट मूल्य 100 करोड़ रुपये तक का प्रस्ताव मांगा गया है एवं परियोजना लागत का 20% हिस्सा आवेदक को स्वयं वहन करना होगा। आइये जानें किन बागवानी फसलों की खेती के लिए किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

इन उद्यानिकी फसलों को शामिल किया जाएगा
इस योजना के अंतर्गत कई उद्यानिकी फसलों को शामिल किया गया है। इसमें सब्जियों की खेती जैसे आलू, टमाटर, पत्ता गोभी, फूल गोभी, भिंडी, प्याज, बैंगन, शिमला मिर्च, कद्दू, लौकी, करेला आदि फसलें शामिल हैं। इसके अलावा धनिया, नींबू, लहसुन, हरी मिर्च, अदरक, चुकंदर, बीन्स, कटहल आदि की खेती के लिए भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
अधिक जानकारी कहाँ प्राप्त करें?
इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए कार्यालय उपसंचालक, उद्यान विभाग, मल्हार नर्सरी, बालगढ़ रोड, देवास में संपर्क किया जा सकता है। हॉर्टिकल्चर क्लस्टर विकास कार्यक्रम का संचालन इसी विभाग द्वारा किया जा रहा है।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद