MP के किसानों को सुपर सीडर, हैप्पी सीडर सहित 10 कृषि यंत्रों पर मिल रहा 50% तक अनुदान, जानिए कैसे करें आवेदन

On: Tuesday, September 9, 2025 4:36 PM
कृषि यंत्रों पर सब्सिडी

MP के किसानों के लिए खुशखबरी है। सरकार द्वारा 10 कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जा रहा है, जिसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। चलिए जानते हैं कि कौन-कौन से दस्तावेज़ लगेंगे और आवेदन कहाँ करना है।

MP ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना 2025

कृषि यंत्र किसानों के लिए बहुत ही लाभकारी होते हैं। इसीलिए सरकार अनुदान देती है, ताकि वे इन कृषि यंत्रों को कम कीमत में खरीद सकें। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किसानों के लिए “एमपी ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना 2025” चलाई जा रही है, जिसके तहत लगभग 10 कृषि यंत्रों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

इच्छुक किसान अपनी आवश्यकता के अनुसार कृषि यंत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि कौन-कौन से यंत्रों पर सब्सिडी दी जा रही है।

इन कृषि यंत्रों पर मिल रही है सब्सिडी

एमपी के किसानों को कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दी जा रही है। जिसमें सुपर सीडर, हैप्पी सीडर, श्रेडर/ मल्चर, स्मार्ट सीडर, जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल, हे रेक /स्ट्रॉ रेक, स्लेशर, बेलर आते है। जिसमें सामान्य वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के किसान लाभ उठा सकते हैं। लघु एवं सीमांत किसानों को इकाई लागत के अनुसार 40% से लेकर 50% तक की सब्सिडी दी जा रही है। इसके अलावा, अन्य किसानों को 30% से 40% तक की सब्सिडी मिल रही है।

कुल मिलाकर किसानों को 30% से 50% तक का अनुदान मिलेगा। आवेदन के साथ-साथ कुछ आवश्यक दस्तावेज़ और डिमांड ड्राफ्ट (DD) जमा करना होगा।

कृषि यंत्रों के नाम और उन पर लगने वाली डीडी राशि

किसानों को जिस भी कृषि यंत्र की आवश्यकता है, उसके लिए आवेदन करना होगा और निम्नलिखित अनुसार डिमांड ड्राफ्ट जमा करना होगा:

  • हैप्पी सीडर के लिए 4500 रु का डिमांड ड्राफ्ट
  • सुपर सीडर के लिए ₹4500/- का डिमांड ड्राफ्ट (DD)
  • स्लेशर के लिए ₹2000/- का डिमांड ड्राफ्ट (DD)
  • स्मार्ट सीडर के लिए ₹4500/- का डिमांड ड्राफ्ट (DD)
  • श्रेडर / मल्चर के लिए ₹5500/- का डिमांड ड्राफ्ट (DD)
  • जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल के लिए ₹3000/- का डिमांड ड्राफ्ट (DD)
  • हे रेक / स्ट्रॉ रेक के लिए ₹5000/- का डिमांड ड्राफ्ट (DD)
  • बेलर के लिए ₹15000/- का डिमांड ड्राफ्ट (DD)

आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • खसरा / खतौनी की प्रति
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि किसान SC/ST वर्ग से है)
  • बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
  • संबंधित कृषि यंत्र हेतु डिमांड ड्राफ्ट।

आवेदन कहाँ करें?

किसान भाई एमपी ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल https://farmer.mpdage.org/Registration/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, नजदीकी कृषि विभाग से संपर्क करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

योजना की विस्तृत जानकारी और जिलेवार सहायक कृषि यंत्रों की सूची के लिए आप अधिकारी वेबसाइट पर जा सकते हैं या दिए गए लिंक https://www.mpdage.org/Advertisement/e-krishi पर क्लिक कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- किसानों को प्रति एकड़ 20 हजार रु मुआवजा देगी सरकार, रेत बेंचने के लिए मंजूरी मिली, जानिए किसानों के लिए शुरू हुई नई योजना