फसल की सिंचाई करने के लिए मोटर पंप चालू करना पड़ता है और उसके लिए उन्हें ट्यूबवेल के पास खेतों में जाना पड़ता है, लेकिन अब घर बैठ चालू कर लेंगे, जाने कैसे-
मोटर पंप चालू करने में समस्या
गर्मी आ गई है ऐसे में जल्दी-जल्दी सिंचाई करनी पड़ती है। जिसके लिए किसानों को दिन और रात में भी मोटर पंप चालू करना पड़ता हैं। जिसमें दिन में तो ठीक है, लेकिन रात में मोटर पंप पर चालू करने बंद करने और बिजली गुल हो जाने के बाद वापस से मोटर चालू करने के लिए किसान को बार-बार ट्यूबवेल के पास जाना पड़ता है। लेकिन अब किसानों को यह समस्या नहीं आएगी।
कभी-कभी रात में सांप बिच्छू जैसे खतरनाक जानवरों से किसानों को खतरा होता है। ऐसे में घर से खेत जाना किसानों के लिए खतरा साबित होता है। लेकिन किसान एक जुगाड़ आजमा कर घर बैठें मोटर पंप चालू कर लेंगे, खेत की सिंचाई होती रहेगी, और उसे बंद भी कर लेंगे, जान भी लेंगे की मोटर चल रहा है या नहीं।
ट्यूबवेल के पास लगाएं यह जुगाड़
घर पर बैठकर मोटर पंप चालू करना चाहते हैं तो चलिए आपको बताते हैं ट्यूबवेल के पास कौन सा जुगाड़ लगाना है। दरअसल हम स्मार्ट वॉटर पंप कंट्रोलर की बात कर रहे हैं। जिससे ट्यूबवेल को ऑपरेट किया जा सकता है। ट्यूबवेल में लगे स्टार्टर को चालू और बंद करने के लिए यंत्र का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें तीन चीज रहती हैं, एक एंटीना, कंट्रोलर और रिमोट। रिमोट से किसान घर बैठे मोटर पंप चालू कर सकते हैं। जिसके लिए इस यंत्र को ट्यूबवेल के पास इंस्टॉल किया जाता है।
कंट्रोलर और छोटा एंटीना ट्यूबवेल के पास लगाया जाता है। एंटीना रेडियो फ्रीक्वेंसी से रिमोट से जुड़ता है, और रिमोट से जब कमान दिया जाता है तो मोटर पंप चालू और बंद भी हो जाता है। इस रिमोट के जरिए किसी यह भी जान सकते हैं, की मोटर चल रहा है या नहीं। कभी-कभी बिजली चले जाने या किसी तरह की समस्या आने से मोटर बंद भी हो जाता है।

कितनी दूरी तक काम करता है
वाटर पंप कंट्रोलर कई प्रकार के आते हैं। जिसमें स्मार्ट वॉटर पंप कंट्रोलर को 3 किलोमीटर दूरी से भी कंट्रोल किया जा सकता है। यानी कि ट्यूबवेल से आपका घर 3 किलोमीटर दूर पर है तो भी आप मोटर पंप घर बैठे चालू कर सकते हैं। इसके अलावा आपको बता दे की वाटर पंप कंट्रोलर कुछ ऐसे भी आते हैं जिन्हें आप देश के किसी कोने से चालू और बंद कर सकते हैं।
जी हां आपको बता दे कि यह मोबाइल के माध्यम से चालू और बंद हो जाते हैं। इसके अलावा कुछ वाटर पंप कंट्रोलर 2 किलोमीटर तक ही काम करते हैं, तो जब आप दुकानदार से वाटर पंप कंट्रोलर खरीदेंगे। तब इसके बारे में आपको जानकारी मिल जाएगी।