मोती की खेती में 25 लाख रु की कमाई, Video में देखें कैसे होती है मोती की खेती और कितना आता है खर्चा

मोती की खेती में 25 लाख रु की कमाई, Video में देखें कैसे होती है मोती की खेती और कितना आता है खर्चा। जिससे ज्यादा से ज्यादा किसान कर सके मोती की खेती।

मोती की खेती में तगड़ी कमाई

मोती की खेती करके किसान अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं। वही आजकल डिजाइनर मोती भारी डिमांड में है। कंपनियां कॉन्ट्रैक्ट देकर किसानों से मोती की खेती करवाते हैं। इस तरह किसान कांट्रैक्ट फार्मिंग करके मोती की खेती से तगड़ी कमाई कर रहे हैं। जिसमें आपको बता दे की यहां पर किसान पैसा डबल कर सकते हैं। यानी जितना निवेश करेंगे उससे कहीं ज्यादा उन्हें कमाई होगी। चलिए आज हम आपको मोती की खेती से जुड़ा एक वायरल वीडियो दिखाते हैं। जिसमें इसकी खेती से जुड़ी सारी जानकारी कुछ ही सेकंड के भीतर बताई गई है।

मोती की खेती कैसे होती है

तालाब में मोती की खेती की जाती है और सर्जरी के द्वारा अलग-अलग डिजाइन के मोती बनाए जाते हैं और कुछ समय के बाद मोती की हार्वेस्टिंग किसान कर लेते हैं और उसे साफ करके कंपनियों को देते हैं। फिर मोतियों से आभूषण बनाए जाते हैं। इस तरह किसानों को इन मोतियों से बढ़िया कीमत मिलती है। जिसके वजह से कई किसान तालाबों और बड़े-बड़े टैंकरों में मोती की खेती कर रहे हैं। चलिए अब वीडियो देखते हैं।

यह भी पढ़े- 2 बीघा जमीन, 3 महीना समय और कमाई 3 लाख रु, जानिये किस फसल से किसान कर रहे छप्पड़फाड़ कमाई

Video में जानें कितना आता है खर्चा

नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं इस खेती में कितना निवेश आएगा, उससे कितनी कमाई होगी। इस बारे में भी जानकारी दी गई है। जिससे किसानों को मोती की खेती में होने वाले फायदे की पूरी जानकारी हो।

अगर आपको लगता है कि मोती की खेती में किसानों को फायदा है तो इस लेख को अन्य किसान भाइयों के साथ शेयर करके उन्हें भी इसकी जानकारी दे सकते हैं।

यह भी पढ़े- महिलाओं ने कचरे को बनाया सोना, कमा रही 1 करोड़ रु, जानिये केले के रेसे से कैसे बना रही सेनेटरी पैड और सजावटी समान

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद