अगर किसान 1 एकड़ की जमीन से लाखों रुपये की कमाई करना चाहते हैं, तो आज आपको एक औषधीय और सुगंधित फसल की जानकारी दे रहे हैं, जिससे अच्छा-खासा मुनाफा कमाया जा सकता है।
मूषकदाना की खेती में कितनी कमाई है
मूषकदाना एक सुगंधित फसल है, जिसे औषधीय फसल भी कहा जाता है। इसका इस्तेमाल परफ्यूम और दवाइयाँ बनाने में किया जाता है। इसकी खेती से किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं। नीमच मंडी में इसका भाव 30,000 रुपये प्रति क्विंटल तक मिल जाता है, जबकि बीते सप्ताह किसानों को न्यूनतम 24,600 रुपये प्रति क्विंटल का भाव भी मिला है। इससे किसान बेहद खुश नजर आ रहे हैं, क्योंकि उन्हें अन्य फसलों की तुलना में इससे ज्यादा मुनाफा हो रहा है।
किसानों ने बताया कि उन्होंने एक एकड़ में मूषकदाना की खेती की है और अभी तक तीन बार कटाई कर चुके हैं, जिससे उन्हें लगभग 4 क्विंटल उत्पादन मिल चुका है। आगे तीन बार और कटाई की जा सकती है, जिससे 2 से 3 क्विंटल तक अतिरिक्त उत्पादन मिलने की संभावना है।
यानी अगर कुल 7 क्विंटल उत्पादन हो जाए और 24,600 रुपये प्रति क्विंटल का भाव भी मिले, तो एक एकड़ से लगभग 1,75,000 रुपये की कमाई हो सकती है। किसानों का कहना है कि इसमें तुड़ाई का खर्च उठाना पड़ता है। आइए जानते हैं कि इसकी खेती कब और किस तरीके से की जाती है।

मूषकदाना की खेती कब होती है
मूषकदाना की खेती जून से जुलाई और फरवरी से मार्च के बीच की जा सकती है। यानी आने वाले समय में इसकी खेती शुरू कर सकते हैं। इसकी नर्सरी बनाकर रोपाई की जाती है। लगभग 25 दिनों में नर्सरी तैयार हो जाती है। सिंचाई 15 दिन के अंतराल पर की जा सकती है।
फसल की कटाई अक्टूबर से शुरू हो जाती है। एक एकड़ में लगभग आधा किलो बीज की आवश्यकता होती है। मिली जानकारी के अनुसार, अगर 1 बीघा में खेती की जाए, तो 500 ग्राम बीज से लगभग 4 क्विंटल तक उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है। इसे दूसरी फसलों के साथ भी लगाया जा सकता है। मूषकदाना को कस्तूरी भिंडी के नाम से भी जाना जाता है। इसके फूल भिंडी के फूल जैसे दिखाई देते हैं।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद












