Gardening tips: बरसात में मनी प्लांट होगा हरा-भरा घना, बस पौधे में डालें ये मुफ्त की चीज सैकड़ों पत्तियों से झूल जाएगी बेल, जाने नाम

On: Friday, June 6, 2025 9:00 PM
Gardening tips: बरसात में मनी प्लांट होगा हरा-भरा घना, बस पौधे में डालें ये मुफ्त की चीज सैकड़ों पत्तियों से झूल जाएगी बेल, जाने नाम

ये चीज मनी प्लांट को हरा भरा घना बनाने के लिए बहुत फायदेमंद और गुणकारी मानी जाती है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

बरसात में मनी प्लांट होगा हरा-भरा घना

बरसात के मौसम में मनी प्लांट को हरा भरा रखने के लिए बरसात का पानी बहुत लाभकारी साबीत होता है लेकिन इसके अलावा भी पौधे को पोषक तत्व से भरपूर फर्टिलाइजर की जरूरत होती है आज हम आपको एक ऐसे फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है जो न केवल पौधे को हरा भरा रखता है बल्कि कीट को भी पौधे से कोसों दूर रखता है इस फर्टिलाइजर को पौधे में डालने से पौधे की ग्रोथ तेजी से बढ़ती है तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: गुड़हल के पौधे में लगे जिद्दी से जिद्दी कीड़े का भी नामोनिशान मिटा देगा किचन में रखी ये चीज से बना घोल, पत्तियों से ज्यादा नजर आएंगे फूल

मनी प्लांट में डालें ये चीज

मनी प्लांट में डालने के लिए हम आपको केले के छिलके और दही से बने लिक्विड फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है केले के छिलके पौधे के लिए एक प्राकृतिक खाद का काम करते है इसमें बहुत ज्यादा मात्रा में पोटेशियम, कैल्शियम और मेग्नेशियम के गुण होते है जो पौधे की ग्रोथ को बढ़ाने का काम करते है। इसको पौधे में डालने से पत्तियां पीली पड़ने की समस्यां नहीं होती है और मिट्टी में नमी बनी रहती है दही पौधे में एक प्राकृतिक उर्वरक का काम करता है इसमें मौजूद कैल्शियम, फॉस्फोरस, आयरन, जिंक और पोटेशियम जैसे पोषक तत्व पौधे की ग्रोथ को बढ़ावा देते है और पत्तियों को हरा भरा चमकदार करते है।

कैसे करें उपयोग

मनी प्लांट में केले के छिलके और दही से बने लिक्विड फर्टिलाइजर का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए मिक्सर में 2 केले के छिलके और एक चम्मच दही को डालकर पेस्ट तैयार करना है फिर एक लीटर पानी में इस पेस्ट को मिलाकर मनी प्लांट में डालना है ऐसा करने से पौधे को महत्वपूर्ण पोषक तत्व प्राप्त होंगे जिससे पौधे की ग्रोथ बहुत तेजी से होगी।

यह भी पढ़े Gardening tips: गुलाब के पौधे के लिए अमृत है ये पानी, मिट्टी में डालें और देखें पौधे में गुच्छों में लदे फूलों का जादू, जाने नाम

Leave a Comment