भीषण गर्मी में भी नहीं सूखेगा मनी प्लांट, रसोई से मिली इस मुफ्त की खाद की 150 ml मात्रा मिट्टी में डालें और पौधे पर स्प्रे करें, मनी प्लांट हरा-भरा चमकदार होगा

मनी प्लांट को गर्मी में सूखने से बचाने और अच्छे विकास के लिए, पत्तियों को चमकदार बनाने के लिए आपको यहां पर घर पर तैयार होने वाली फ्री की खाद की जानकारी देने जा रहे हैं-

मनी प्लांट गर्मियों में सूख जाता है?

अगर मनी प्लांट गर्मी के कारण सूख रहा है, पौधे का विकास रुक गया है, पत्तियां पीली पड़ रही है, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। ना ही आपको अब बाजार में पैसे खर्च करने पड़ेंगे। आपको यहां पर मुफ्त का फर्टिलाइजर बताने जा रहे हैं जो कि रोजाना हर घर रसोई से निकलता है और फेका जाता है। लेकिन उसका इस्तेमाल आप मनी प्लांट में कर सकते हैं और बेहतर रिजल्ट भी देखने को मिलेंगे। तो चलिए आपको बताते हैं यह खाद है कौन सी, और उसके फायदे क्या है, इसका इस्तेमाल करने का सही तरीका क्या है।

मनी प्लांट के लिए खाद

मनी प्लांट के बेहतर विकास और पत्तियों को चमकदार बनाने के लिए रसोई से निकलने वाला चावल का मांड इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन इसका एक सही तरीका है, आपको बता दे की चावल के माड़ में अमीनो एसिड, कैल्शियम, प्रोटीन, फाइबर, आयरन, पोटेशियम, जिंक, विटामिन, फास्फोरस जैसे कई तरह के सूक्ष्म पोषक तत्व है जो कि पौधे के लिए बहुत ही ज्यादा बढ़िया होते हैं। चलिए आपको इसका इस्तेमाल का तरीका बताते है।

यह भी पढ़े- सूखी तुलसी में जान फूंक देगी यह लिक्विड खाद, रसोई में रखी इन 3 चीजों से होती है तैयार, जानें इसे बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका

2 दिन ठंडा करें और पानी मिलाएं

चावल का मांड सीधा इस्तेमाल नहीं करना है। बल्कि उसे एक-दो दिन ठंडी जगह पर रखना है। उसके बाद करीब डेढ़ सौ एमएल चावल का माड़ 5 से 6 लीटर पानी में अच्छे से मिलाकर पौधे की मिट्टी में डालना है, और पत्तियों पर भी छिड़कना है। इससे पौधे को पोषण मिलेगा। पत्तियों में कीट नहीं लगेंगे। मिट्टी भी उपजाऊ होगी। मिट्टी में गुड बैक्टीरिया आएंगे और जो पौधे को नुकसान पहुंचाते हैं वह कीट हट जाएंगे।

यह भी पढ़े- शुभ माना जाने वाला जेड प्लांट गर्मियों में सूखने से बचाए, मिट्टी में मिलाएं यह खाद और रोजाना रखें इन 2 बातों का ध्यान

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment