Money Plant Tips: मुरझाते हुए मनी प्लांट में ये जादुई चीज कर देगी हरे-भरे पत्तों की भरमार, 100% गारंटी के साथ तुरंत खिलखिला जायेगा गमले में लगा मनी प्लांट

Money Plant Tips: मुरझाते हुए मनी प्लांट में ये जादुई चीज कर देगी हरे-भरे पत्तों की भरमार, 100% गारंटी के साथ तुरंत खिलखिला जायेगा गमले में लगा मनी प्लांट

Money Plant Tips

दोस्तों वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट का घर में लगाना काफी शुभ माना जाता है। साथ ही जब यह पौधा सुखने लग जाता है तब यह वस्तु की दृष्टि से अच्छा नहीं माना जाता। जिस कारण घर में परिजनों के बीच लड़ाई झगड़ा बढ़ाते हैं और धन संपत्ति का नुकसान होता है, लेकिन यदि आप नीचे दी गई ट्रिक्स को अपने मनी प्लांट के पौधो में आजमाते हैं तो इससे आपको काफी अच्छी रिजल्ट्स देखने को मिलेंगे। साथी आपके पौधे के मुरझाने की समस्या थी, दूर हो जाएगी और आपकी मनी प्लांट के पौधे में बहुत ही अच्छा पैदावार होना शुरू हो जाएगा। मनी प्लांट बहुत ही हरा भरा देखना शुरू हो जाएगा। साथ ही पत्तों का पीला होना भी बंद हो जाएगा। आईये अब विस्तार से जानते हैं, आपको कैसे करनी है मनी प्लांट के पौधे की देखा फल और कौन सा तरीका आपको अपनाना है जिससे आपकी मनी प्लांट का पौधा बहुत ही अच्छा होना शुरू हो जाए ,

यह भी पढ़ें Gardening Tips: ये घरेलु नुस्खा पेड़-पौधों पर लगी दीमक का हमेशा के लिए कर देगा सफाया, बस एक बार करें इस्तेमाल, पड़ोसी भी पूछेंगे हरे-भरे पेड़-पौधों का राज…

अपनाएं ये खास तरीका

मनी प्लांट के पौधे ज्यादा धूप में रखने से भी खराब हो जाते हैं। इसलिए ध्यान दे कि आपको इन्हें साधारण तापमान पर रखना है इसे ना तो ज्यादा ठंड में रखना है और ना ही ज्यादा गर्म तापमान में।यदि आप भी घर में मनी प्लांट का पता लगाना चाहते हैं तो पहले उसकी कटिंग कर ले। ध्यान दें कि जहां से गांठ हो, वहां से कटिंग लगाएं।

मनी प्लांट को आप कागज के ग्लास और रेत वाली मिट्टी डालकर लगा सकते हैं। मनी प्लांट को लगाने के लिए आपको FN सोल्ड लेना है इसका एक चम्मच 1 से 2 लीटर पानी में मिलना है और यूरिया का आपको बहुत ज्यादा नहीं लेना है। इससे आपके पौधे को नुकसान हो सकता है। आप ज्यादा से ज्यादा 30 से 40 दाने तक ले, फिर आप उसे पानी में मिला कर अच्छे से मिला ले फिर इसे अपने मनी प्लांट में छिड़के, ऐसा आपको महीने में 2 से 3 बार करना है जिससे आपको बहुत ही ज्यादा लाभ मिलेगा। साथ ही आपका मनी प्लांट पौधा हरा भरा हो जाएगा।

यह भी पढ़ें Gardening tips : मोगरे के पौधे में डालें 1 चम्मच किचन में रखा ये पीला मसाला, पत्तियों से ज्यादा पौधे में फूल नजर आने लगेंगे, जाने नाम और काम

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद