रातों रात बढ़ेगी मनी प्लांट की ग्रोथ, नवंबर आने से पहले पौधे में डालें ये चीज 10 गुना रफ्तार से बढ़ेगी बेल, जाने कैसे

On: Saturday, October 25, 2025 1:00 PM
रातों रात बढ़ेगी मनी प्लांट की ग्रोथ, नवंबर आने से पहले पौधे में डालें ये चीज 10 गुना रफ्तार से बढ़ेगी बेल, जाने कैसे

ये चीज मनी प्लांट की ग्रोथ बढ़ाने के लिए बहुत फायदेमंद होती है ये पौधे में पोषक तत्व की कमी पूरी करती है और पौधे को स्वस्थ चमकदार सुंदर बनाती है। तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

रातों रात बढ़ेगी मनी प्लांट की ग्रोथ

मनी प्लांट एक खूबसूरत पत्तियों वाला शुभ और बेल वर्गीय पौधा है इसकी बेल को इनडोर और आउटडोर दोनों जगह आसानी से उगाया जा सकता है। ये पौधा पानी और मिट्टी दोनों में आसानी से उग जाता है। मनी प्लांट में अक्सर पोषक तत्व की कमी होने से पौधे की पत्तियां पीली पड़ने लगती है ऐसे में पौधे को नुट्रिशन से भरपूर खाद देने की आवश्यकता होती है मनी प्लांट को खाद देने के अलावा सुबह की कुछ देर की धूप में रखना चाहिए और दिन की धूप से बचाना चाहिए। मनी प्लांट की बेल को सहारे की जरूरत होती है। इसलिए पौधे को मॉस स्टिक से सहारा देना चाहिए इससे पौधे को नमी भी मिलती रहती है।

मनी प्लांट में डालें ये लिक्विड

मनी प्लांट में डालने के लिए कच्चे चावल के पानी और एलम यानि फिटकरी से बने लिक्विड फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है ये एक उत्कृष्ट ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर है इसमें प्राकृतिक रूप से पोषक तत्व के गुण पाए जाते है जो पौधे को नुट्रिशन प्रदान करते है। इस फर्टिलाइजर का उपयोग करने से पौधे में नई पत्तियां आना शुरू हो जाती है जो दिखने में सुंदर चमकदार होती है। ये खाद पौधे को कीटों और फंगस से भी सुरक्षा दिलाती है। क्योकि फिटकरी में एंटीबैक्टीरियल और एंटिफंगल गुण होते है जो कीड़ों और फफूंदी को दूर रखने में मदद करते है। कच्चे चावल का पानी नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, पोटेशियम और स्टार्च जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है। ये पौधे को हरा भरा घना करता है।

कच्चे चावल के पानी और एलम का कमाल

मनी प्लांट में कच्चे चावल के पानी और एलम से बने फर्टिलाइजर का उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में एक एलम को टुकड़े को 1 से 2 मिनट तक घोलना है फिर उसमे आधा कप कच्चे चावल के पानी को मिलाना है इस मिश्रण को पौधे की मिट्टी में गुड़ाई करके डालना है जिससे पौधे की जड़ों को अच्छे से पोषक तत्व मिलेंगे और मनी प्लांट की बेल तेजी से बढ़ने लगेगी।

यह भी पढ़े मेथी की पत्तियों को कीड़ों से बचाएं, पौधों में करें ये स्प्रे हरी-भरी खूब घनी होगी मेथी बाजार से खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी