मोगरे के पौधे में महंगी खाद देने की नहीं पड़ेगी जरूरत, ये मफ्त का पीला पानी पौधे के लिए बनेगा अमृत खुशबूदार फूलों से भर जाएगा पौधा

On: Wednesday, October 22, 2025 1:00 PM
मोगरे के पौधे में महंगी खाद देने की नहीं पड़ेगी जरूरत, ये मफ्त का पीला पानी पौधे के लिए बनेगा अमृत खुशबूदार फूलों से भर जाएगा पौधा

किचन से निकला ये पानी मोगरे के पौधे के लिए बहुत पौष्टिक होता है। इसमें मौजूद तत्व पौधे को भरपूर पोषण देते है। जिससे पौधे में बहुत ज्यादा संख्या में फूल खिलना शुरू हो जाते है। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

खुशबूदार फूलों से भर जाएगा मोगरा प्लांट

मोगरे के पौधे को अब महंगी-महंगी खाद देने की जरूरत नहीं है आज हम आपको एक ऐसी घरेलू लिक्विड खाद के बारे में बता रहे है जो ने केवल पौधे पोषण भरपूर प्रदान करती है बल्कि उसे कीटों से भी बचाती है इसे तैयार करने के लिए न कोई मेहनत लगती न एक पैसा लगता है बिलकुल मुफ्त में तैयार हो जाती है। इसमें प्राकृतिक रूप से पोषक तत्व के गुण पाए जाते है जो पौधे की ग्रोथ को नैचुरली बढ़ाते है।

मोगरे के पौधे में डालें ये पीला पानी

मोगरे के पौधे में फूलों की पैदावार बढ़ाने के लिए हम आपको दाल के पानी और हल्दी पाउडर से बनी लिक्विड खाद के बारे में बता रहे है। दाल का पानी मोगरा प्लांट को नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, प्रोटीन, अमीनो एसिड और पोटैशियम जैसे अन्य पोषक तत्व देता है जिससे पौधे की बढ़त तेज होती है और पत्तियाँ हरी-भरी रहती है। साथ ही ये मिट्टी की उर्वरता बढ़ाते है और मिट्टी को मुलायम बनाए रखते है। हल्दी पौधे को कीटों और फंगस से सुरक्षित रखने में सहायता करती है। हल्दी में प्राकृतिक रूप से एंटी-बैक्टीरियल, एंटी फंगल, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते है जो पौधे को विभिन्न प्रकार के कीटों से लड़ने में मदद में करते है और पौधे को स्वस्थ बनाये रखते है। ये दोनों चीजों का मिश्रण पौधे में फूलों की संख्या को बढ़ाने में फायदेमंद साबित होता है।

प्रयोग करने का तरीका

अक्सर लोग दाल को धोकर बचें हुए पानी को फेंक देते है लेकिन इस पानी को फेकने की बजाए पौधे में डालकर यूज़ कर सकते है इसका इस्तेमाल करने के लिए एक कप दाल के पानी में आधा लीटर सादा साफ पानी मिलाना है। फिर इसमें एक चम्मच हल्दी पाउडर को भी मिला लेना है और फिर मोगरे के पौधे की मिट्टी में गुड़ाई करके डालना है इसका उपयोग महीने में 3 से 4 बार कर सकते है। ऐसा करने से पौधे को भरपूर पोषण मिलेगा जिससे पौधे में फूल की संख्या के साथ पौधे की ग्रोथ भी बढ़ने लगेगी।

ये भी पढ़िए गुड़हल के पौधे में मिलीबग हटाने का धांसू उपाय, बिना एक पैसा खर्च करे पौधा होगा फूलों से भरा बस डालें ये चीज, जाने नाम