Gardening tips: मोगरे के पौधे में आएगी ढेरों कलियों और फूल, बस पौधे में डालें एक चम्मच ये चीज फूलों की खुशबू से महक उठेगा पूरा आंगन, जाने नाम

On: Sunday, March 23, 2025 7:30 PM
Gardening tips: मोगरे के पौधे में आएगी ढेरों कलियों और फूल, बस पौधे में डालें एक चम्मच ये चीज फूलों की खुशबू से महक उठेगा पूरा आंगन, जाने नाम

मोगरा अपनी तेज खुशबू से महका देने वाला खूबसूरत सफ़ेद फूल का पौधा है इसके पौधे को अच्छी खाद और देखभाल की बहुत जरूरत होती है।

मोगरे के पौधे में आएगी ढेरों कलियों

अक्सर कुछ लोगों को गार्डनिंग का बहुत शौक होता है और वह लोग छोटी सी जगह में भी तरह-तरह के पौधे लगाना पसंद करते है। कुछ लोगों को मोगरे के पौधे से काफी ज्यादा शिकायत होती है की ये पौधा फूल देना बंद क्यों कर देता है लेकिन आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो मोगरे के पौधे के लिए बहुत गुणकारी और उपयोगी साबित होती है इसमें कई तरह के गुण मौजूद होते है जो पौधे को पोषण देने में फायदेमंद होते है। तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

यह भी पढ़े Gardening tips: हरी-भरी पत्तियों से लद जाएगी मनी प्लांट की बेल, सिर्फ 1 चम्मच डालें ये चीज और देखें पौधें में जादू, जाने नाम

मोगरे के पौधे में डालें ये चीज

मोगरे के पौधे में जब फूल आना बंद हो जाते है तब पौधे की सुखी और पुरानी पत्तियों की छटाई कर देनी चाहिए और सुखी शाखाओं को भी हटा देना चाहिए। ऐसा करने से पौधे में नई पत्तियां आने लगती है। मोगरे के पौधे में डालने के लिए हम एक चम्मच कॉफी पाउडर के बारे में बता रहे है कॉफी पाउडर मोगरे के पौधे के लिए बहुत फायदेमंद होता है क्योकि कॉफी पाउडर में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटैशियम जैसे कई पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे की ग्रोथ को बढ़ाते है कॉफी पाउडर पौधे को स्वस्थ रखता है और फंगस से बचाता है। 

कैसे करें इस्तेमाल

मोगरे के पौधे में कॉफी पाउडर का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद माना जाता है इसका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में एक चम्मच कॉफी पाउडर को डालकर अच्छे से घोलना है फिर मोगरे के पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करके पौधे में इस फ़र्टिलाइज़र को डालना है ऐसा करने से पौधे को भरपूर पोषण प्राप्त होगा जिससे पौधे में फूल अनगिनत मात्रा में खिलने लगेंगे। ध्यान रहे इसका इस्तेमाल सिर्फ महीने में एकबार ही करना है क्योकि ज्यादा उपयोग करने से पौधे को नुकसान भी पहुंच सकता है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: गर्मियों में नींबू का पौधा अनगिनत फलों से भर जाएगा, फूल झड़ने की समस्या भी होगी खत्म बस पौधे में डालें ये चीज, जाने नाम

Leave a Comment