Gardening tips: मोगरे का पौधा 3-3 गुच्छों में फूलों से भर जायेगा, बस पौधे में एक चम्मच डालें ये जादुई चीज और देखें शानदार कमाल, जाने नाम

On: Thursday, May 29, 2025 10:00 AM
Gardening tips: मोगरे का पौधा 3-3 गुच्छों में फूलों से भर जायेगा, बस पौधे में एक चम्मच डालें ये जादुई चीज और देखें शानदार कमाल, जाने नाम

मोगरे के पौधे में पोषक तत्व की कमी से फूल खिलना बंद हो जाते है इस समस्या से निजाद पाने के लिए ये चीज बहुत लाभकारी साबित होती है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

मोगरे का पौधा गुच्छों में फूलों से भर जायेगा

अक्सर मोगरे के पौधे की पत्तियों में रोग लगने की वजह से पत्तियों का रंग फीका पढ़ जाता है जिस कारण पौधे की ग्रोथ में भी कई रुकावटे आने लगती है आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो मोगरे के पौधे के लिए बहुत ज्यादा गुणकारी साबित होती है ये चीज आपको आपके घर में ही आसानी से मिल जाएगी इसमें बहुत अधिक तत्व के गुण होते है जो पौधे को रोग बिमारियों से मुक्त रखते है और पौधे की वृद्धि को भी बढ़ावा देते है। इसका उपयोग पौधे में जरूर करना चाहिए।

यह भी पढ़े Gardening tips: लौकी के पौधे में एक चम्मच डालें किचन में रखी ये चीज, लंबी-लंबी लौकी से लद जाएगी बेल पैदावार में होगी बेशुमार वृद्धि, जाने नाम

मोगरे के पौधे में डालें ये चीज

मोगरे के पौधे में डालने के लिए हम आपको बेकिंग सोडा, हल्दी और केले के छिलके के पाउडर के बारे में बता रहे है बेकिंग सोडा पौधे की वृद्धि और फंगस से बचाव के लिए बहुत लाभकारी साबित होता है इसको पौधे में डालने से मिट्टी की संरचना में सुधार होता है हल्दी पौधे के लिए एक प्राकृतिक कीटनाशक होती है हल्दी में एंटीफंगल गुण होते है जो पौधे को फंगल रोगों से दूर रखते है और उनकी ग्रोथ में सुधार करते है। मोगरे के पौधे में हल्दी डालने से पौधे की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। केले के छिलके का पाउडर पौधे के लिए एक प्राकृतिक खाद का काम करते है केले के छिलके में पोटेशियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस और कैल्शियम जैसे पोषक तत्व होते है जो पौधे की वृद्धि, फूलों की संख्या, और समग्र स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं। इन सभी चीजों का उपयोग मोगरे के पौधे में जरूर करना चाहिए।

कैसे करें उपयोग

मोगरे के पौधे में बेकिंग सोडा, हल्दी और केले के छिलके के पाउडर का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा और आधा चम्मच हल्दी को घोलकर एक स्प्रे बोतल में भरकर पौधे की पत्तियों में अच्छे से स्प्रे करना है फिर मिट्टी की गुड़ाई करके एक चम्मच केले के छिलके के पाउडर को मिट्टी में अच्छे से डालना है ऐसा करने से पौधे को अधिक पोषक तत्व प्राप्त होंगे जिससे पौधे में फूल गुच्छों में आएंगे।

यह भी पढ़े Gardening Tips: अपराजिता के पौधे में अनेकों फूलों की होगी बरसात, पौधे में डालें FREE की चाय पत्ती के साथ ये 5 रूपए की चीज

Leave a Comment