Gardening tips: सिर्फ 1 पत्ती से उगेंगे मोगरा-अमरूद-पान के पौधे, बीज कलम की भी नहीं पड़ेगी जरूरत, जाने पत्ती से पौधा लगाने का तरीका

On: Sunday, April 27, 2025 8:00 PM
Gardening tips: सिर्फ 1 पत्ती से उगेंगे मोगरा-अमरूद-पान के पौधे, बीज कलम की भी नहीं पड़ेगी जरूरत, जाने पत्ती से पौधा लगाने का तरीका

ये पौधे आप अपने घर में सिर्फ एक पत्ती के माध्यम से आसानी से उगा सकते है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है इनको उगाने का बेहद आसान तरीका।

सिर्फ 1 पत्ती से उगेंगे मोगरा-अमरूद-पान के पौधे

अक्सर आप सभी ने पौधे बीज, कलम और कटिंग के माध्यम से उगाए होंगे लेकिन आज हम आपको ये बताएंगे की एक पत्ती से पौधा कैसे लगाया जा सकता है मोगरा, अमरूद, पान और एलोवेरा जैसे कई पौधे है जिनको आप पत्ती से घर में आसानी से लगा सकते है बस आपको पत्ती से पौधा लगाने की सरल विधि को जानना होगा। इस विधि में कोई ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं होती है।

एक पत्ती से उगाएं मोगरे का पौधा

मोगरे के पौधे को एक पत्ती से उगना बहुत आसान है कटिंग से ज्यादा जल्दी आप इसे पत्ती से लगा सकते है बस आपको करना ते है मोगरे के पौधे की एक नोड वाली पत्ती को लेना है फिर एक कंटेनर में 30% गार्डन की मिट्टी और 70% रेत को मिलाकर कंटेनर में भरना है इसके बाद पत्तियों को रेत वाले कंटनेर में 1 इंच दबा देना है और पानी की हल्की सिंचाई कर देनी है और रेत में नमी बनाए रखने के लिए रोजाना पत्तियों में पानी डालना है ऐसा करने से कुछ ही दिनों में पत्तियों में से जड़ निकल आएगी फिर आप इसे गमले या जमीन में लगा सकते है।

अमरूद की एक पत्ती से उगाएं पौधा

अगर आपके पास कलम या कटिंग नहीं है तो आप अमरूद की एक पत्ती से भी पौधा आसानी से लगा सकते है बस आपको करना ये है की अमरुद की एक पत्ती को लेना है और उस पत्ती में एक लहसुन को काट कर लगा देना है। इसके बाद एक गिलास में पानी को भरकर उसमे आधा चम्मच हल्दी और एलोवेरा जेल को मिल देना है और फिर लहसुन वाली पत्ती को इस पानी के गिलास में आधा भाग डुबो कर एक हफ्ते के लिए छोड़ देना है। एक हफ्ते बाद पत्ती में जड़ निकल आएगी। फिर आप इसे भी गमले या जमीन में आसान से लगा सकते है।

एक पत्ती से उगाएं पान का पौधा

पान के पौधे को भी आप एक पत्ती से आसानी से ग्रो कर सकते है इसके लिए आपको नोड वाली पान की पत्ती को लेना है और एक पानी के कंटेनर में डालकर छोड़ दें 10 से 12 दिन बाद नोड वाली पत्ती में जड़ निकल आएगी फिर आप इस जड़ वाली पत्ती को आसानी से गमले या जमीन में लगा सकते है जिससे आपका पान का पौधा तैयार हो जाएगा।

यह भी पढ़े Gardening tips: गर्मियों में गुड़हल के पौधे की पत्तियों को पीला होने से बचाए, मिट्टी में डालें ये FREE की चीज हरा-भरा फूलों से लाद रहेगा पौधा

Leave a Comment