मोगरा का पौधा हजारों फूलों से भरेगा, फेंके जाने वाली ये FREE की चीज मिट्टी में डालें, मोहल्ला खुशबू से भरेगा। अभी है समय करें ये काम।
मोगरा का पौधा हजारों फूलों से भरेगा
मोगरे के फूल ज्यादातर लोगों को पसंद होते हैं। इसे लगाना भी बेहद आसान है। यह एक बेल वाला पौधा है जो की बढ़िया सफेद रंग के खुशबूदार फूल देता है। इसके फूलों से आपका घर बगिया क्या आसपास का पूरा मोहल्ला महक जाएगा। इसलिए आज हम जानेंगे कि मोगरे के पौधे से ज्यादा फूल कैसे लें। इसके लिए आज हम आपको एक फ्री का उपाय भी बताने वाले हैं। लेकिन इससे पहले चलिए हम यह जान लेते हैं कि मोगरे के पौधे की देखभाल कैसे करें। उसके बाद हम उस फ्री की चीज के बारे में भी जानेंगे।
ऐसे रखे पौधे का ख्याल
नीचे लेकर बिंदुओं के अनुसार जानिए मोगरे के पौधे की देखभाल कैसे की जाती है।
- मोगरे के पौधे की हमें साल में एक बार गमले की मिट्टी बदल देनी चाहिए। जिसके लिए 40 से 60 फीसदी जड़ छांट सकते हैं।
- इसके अलावा साल में दो बार पौधे की कटाई-छटाई कर देनी चाहिए। जिसका समय फरवरी से मार्च और बरसात भी बढ़िया रहता।
- मोगरा का पौधा धूप पसंद करता है। इसलिए आपको उसे ऐसी जगह पर रखना चाहिए जहां पूरे दिन की धूप आती हो। तभी बढ़िया फूल आएंगे।
- मोगरे का पौधा अगर आप लगा रहे हैं या मिट्टी बदल रहे हैं तो ध्यान रखें उसे रेतीली मिट्टी पसंद है। इसलिए मिट्टी में बोन मील, रेत, सरसों की खली, नीम की खली 300-300 ग्राम मिक्स करें। वर्मीकंपोस्ट खाद भी डाल सकते हैं।
- मोगरे का पौधा बेल वाला पौधा होता है। इसे घना करेंगे तभी वह फूल देगा। जिसके लिए आप जब पौधे की कटाई-छटाई करें तो 15-20 दिन बाद ऊपर की कलियों को तोड़ दें। मतलब की पिंच कर दे। इससे नई पत्तियां आएंगी और फूल भी ज्यादा आएंगे।
फेंके जाने वाली ये FREE की चीज मिट्टी में डालें
अब हम बात कर लेते हैं मोगरा के पौधे से ज्यादा फूल लेने के लिए कौन-सा मुफ्त का फर्टिलाइजर काम करेगा। तो यहां पर एक्सपर्ट का कहना है कि जब आप चावल धोते हैं तो उसका जो पानी निकलता है उसे आप फेंकने के बजाय गमले में डाल दे। इससे क्या होगा कि मोगरा का पौधा ढेर सारे फूल देगा। क्योंकि चावल के पानी में नाइट्रोजन, पोटेशियम और फास्फोरस अच्छी खासी मात्रा में होते हैं। इसे डालने से मिट्टी भुरभुरी होती है और फूल भी ज्यादा आते हैं। तो जब भी आप अपने घर में चावल बनाते हैं तो चावल को धोते समय पानी को मिट्टी में डालें। लेकिन मिट्टी की नमी का ध्यान रखे सूखी मिट्टी में डालें।
यह भी पढ़े- फूलों से लबालब भर जाएगा पौधा, किचन में रखी इस चीज को 1 चम्मच डालें, फूलों की बगिया से महक उठेगा घर