मोबाइल से नाप सकते हैं जमीन, जानिए खेत में खड़े-खड़े कैसे जाने जमीन कितने बीघा या एकड़ की है

मोबाइल के द्वारा जमीन को नापा जा सकता है, चलिए जानते हैं ऐप के नाम और नापने का तरीका-

मोबाइल से नाप सकते हैं जमीन

स्मार्टफोन यानी कि मोबाइल के जरिए आजकल कई काम किये जा सकते हैं। घर बैठे लोग मोबाइल से बड़े से बड़ा व्यवसाय चला रहे हैं, पैसे भेज रहे हैं, खरीदारी कर रहे हैं, इसी तरह जमीन के नाप का भी किसान पता कर सकते हैं। जिसके लिए आप जमीन के एक कोने में खड़े होकर या उसका चक्कर लगाकर भी जान सकते हैं की जमीन कितने बीघा या एकड़ की है तो चलिए आपको बताते हैं, मोबाइल से जमीन नापने के कुछ एप्स और प्रक्रिया।

इन ऐप से जमीन नाप सकते हैं

जमीन नापने के लिए कई तरह के ऐप प्ले स्टोर पर मिल जाएंगे। मोबाइल के प्ले स्टोर पर जाकर इन ऐप को सर्च कर सकते हैं। जैसे की GPS Field Area Measurement App या GPS Area Calculator, जरीब ऐप, Google Earth आदि। इसके अलावा अन्य भी कई तरह के ऐप है जिसके बारे में रिसर्च करके जानकारी ले सकते हैं। जिसमें हाल ही में हमने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो देखा उसमें JAREEB ऐप की जानकारी दी जा रही थी। तो चलिए आपको बताते हैं कि JAREEB ऐप में कैसे खेत को मापा जाता है।

यह भी पढ़े- नीलगाय की खेत में होगी नो एंट्री, रसोई में रखी इन 3 चीजों का उपाय करके देखें, खेत की तरफ देखेंगे भी नहीं जंगली जानवर

JAREEB ऐप में खेत कैसे नापे

  • Jreeb ऐप से खेत नापने के लिए मोबाइल के प्ले स्टोर में जाना है, और वहां से जरीब ऐप डाउनलोड करना है।
  • जरीब ऐप ओपन करते ही लैंड मेजरमेंट का ऑप्शन आएगा, जिस पर क्लिक करने के बाद दो ऑप्शन और दिखाई देंगे।
  • पहला बाय मार्किंग और दूसरा बाय ऑटो वाल्क।
  • जिसमें बाय मार्किंग पर अगर क्लिक करते हैं तो खेत में एक जगह खड़े होकर खेत के चारों कोनो की तस्वीरों पर टैप करना है और फिर आपको पता चल जाएगा की जमीन कितने बीघा की है।
  • किसान चाहे तो बाय ऑटो वाल्क पर क्लिक कर सकते हैं। इस पर क्लिक करने से जमीन की बाउंड्री पर चलना होगा और एक सिरे से दूसरे सिरे में पहुंचने के बाद पता चल जाएगा की जमीन कितने बीघा की है।

नोट- इंटरनेट पर कई तरह के अपराध हो रहे है, इस लिए फोन पर कुछ नया ऐप डाउनलोड करते समय सतर्क रखे।

यह भी पढ़े-किसानों को 8 हजार रु देगी राज्य सरकार, बढ़ गई वित्तीय सहायता, इन किसानों के खाते में बिना कुछ किये आ जाएंगे पैसे

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment