Gardening tips: बोतल में लगे मनी प्लांट के पानी में मिलाएं किचन में रखी ये चीज, डबल स्पीड से होगी ग्रोथ एक भी पत्ती पीली नहीं पड़ेगी

On: Tuesday, May 13, 2025 10:00 AM
Gardening tips: बोतल में लगे मनी प्लांट के पानी में मिलाएं किचन में रखी ये चीज, डबल स्पीड से होगी ग्रोथ एक भी पत्ती पीली नहीं पड़ेगी

ये चीज मनी प्लांट की ग्रोथ को बढ़ाने और पत्तियों को हरा भरा रखने के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है इस चीज में बहुत ज्यादा पोषक तत्व होते है तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

डबल स्पीड से होगी मनी प्लांट की ग्रोथ

अक्सर बोतल में लगे मनी प्लांट की ग्रोथ सही से नहीं हो पाती है 4-5 पत्ती से आगे पौधा बढ़ ही नहीं पाता है इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो मनी प्लांट की ग्रोथ के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है ये चीज आपको आपके घर में ही आसानी से पौधे के लिए मिल जाएगी। इसमें बहुत ज्यादा पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे को नुट्रिशन देने का काम करते है। इसके अलावा पौधे को सुबह की धूप में 3 से 4 घंटे के लिए रखना चाहिए। और हर हफ्ते बोतल में लगे मनी प्लांट का पानी बदलना चाहिए।

यह भी पढ़े Gardening tips: मई में गुड़हल के पौधे की ऐसे करें देखभाल, पौधे में डालें ये 4 मुफ्त की खाद हर डाल में आएगी 4-4 कलियाँ, जाने नाम

मनी प्लांट के पानी में मिलाएं ये चीज

मनी प्लांट के पानी में मिलाने के लिए हम आपको चाय पत्ती के पानी के बारे में बता रहे है चाय पत्ती एक प्राकृतिक और जैविक खाद है इसमें मौजूद नाइट्रोजन, पोटेशियम, मेग्नेशियम और अन्य पोषक तत्व पौधे की ग्रोथ को दोगुना तेजी से बढ़ाते है जिससे पौधे में नई-नई पत्तियां आती है। चाय की पत्ती में मौजूद नाइट्रोजन पत्तियों को पीला होने से रोकता है और पत्तियों को हरा भरा चमकदार बनाता है। चाय पत्ती मनी प्लांट में मिलीबग लगने की समस्या को भी खत्म करने के लिए बहुत उपयोगी साबित होती है। इसलिए मनी प्लांट के पानी में चाय पत्ती का उपयोग जरूर करना चाहिए।

कैसे करें उपयोग

मनी प्लांट के पानी में चाय पत्ती के पानी का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए एक गिलास पानी में आधा चम्मच चाय पत्ती को कुछ देर भिगोकर रखना है फिर इसे छानकर बोतल में लगे मनी प्लांट के पानी में डालना है ऐसा करने से पौधे को जरुरी पोषक तत्व प्राप्त होंगे जिससे पौधे की ग्रोथ जबरदस्त स्पीड से होगी और मनी प्लांट की बेल में अनगिनत पत्तियां लद जाएगी। इसका उपयोग पौधे में सिर्फ महीने में एकबार ही करना है।

यह भी पढ़े Gardening tips: अपराजिता के पौधे में एक मुट्ठी डालें ये चीज, सैकड़ों फूलों से लद जाएगी बेल माली भी खुद करता है इसका इस्तेमाल, जाने नाम

Leave a Comment