ये चीज कांच की बॉटल में लगे मनी प्लांट की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए बहुत फायदेमंद और असरदार साबित होती है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन सी चीज है।
मनी प्लांट में निकलेगी हरी-हरी पत्तियां
मनी प्लांट को घर और ऑफिस में जरूर लगाना चाहिए क्योकि ये एक बेहद खूबसूरत और शुभ पौधा है। अक्सर कुछ लोग मनी प्लांट को सिर्फ पानी में उगाते है लेकिन कई बार पानी में लगे मनी प्लांट की ग्रोथ सही से नहीं हो पाती है। आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जिसको मनी प्लांट के पानी में मिला देने से इस पौधे की ग्रोथ तेजी से होने लगती है और मनी प्लांट की बेल में हरी-हरी पत्तियां निकलने लगती है। तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
मनी प्लांट के पानी में मिला दें ये चीज
हम आपको मनी प्लांट के पानी में डालने के लिए एप्सम सॉल्ट और NPK पाउडर के बारे में बता रहे है एप्सम सॉल्ट मनी प्लांट के लिए बहुत गुणकारी माना जाता है क्योकि एप्सम सॉल्ट में मैग्नीशियम, सल्फ़ेट और नाइट्रोजन जैसे पोषक तत्व होते है जो मनी प्लांट की ग्रोथ को तेजी से बढ़ाते है। NPK मनी प्लांट की जड़ों और पत्तियों के विकास को बढ़ाता है। इन दोनों चीजों का इस्तेमाल मनी प्लांट में जरूर करना चाहिए जिससे पौधे में कई सारे लाभ देखने को मिलते है।
कैसे करें उपयोग
मनी प्लांट के पानी में एप्सम सॉल्ट और NPK पाउडर को डालने से बहुत फायदे देखने को मिलते है इसका उपयोग करने के लिए मनी प्लांट के पानी को बदलते समय एक छोटा एप्सम सॉल्ट और थोड़ा सा NPK पाउडर को पानी वाली बॉटल में मिला देना है। ऐसा करने से मनी प्लांट की ग्रोथ तेजी से होने लगती है और नई पत्तियां भी निकलने लगती है और पौधे को भरपूर पोषण भी मिलता है।