Gardening tips: टमाटर के पौधे में डालें ये 3 चीजों का मिश्रण, अनगिनत गुच्छों में फलों से लद जाएगा पौधा महीने भर फ्री में होगा काम, जाने नाम।
गुच्छों में फलों से लद जाएगा टमाटर पौधा
अक्सर कुछ लोगों को गार्डनिंग का बहुत ज्यादा शोक होता है आज हम आपको टमाटर के पौधे में डालने के लिए 3 चीजों का मिश्रण के बारे में बता रहे है जो टमाटर के पौधे के लिए बहुत लाभकारी और असरदार साबित होता है क्योकि इन चीजों में कई पोषक तत्वों के गुण भरपूर मौजूद होते है जो पौधे को पूरा पोषण देते है जिससे पौधे में फलों की पैदावार खूब ज्यादा मात्रा में बढ़ जाती है तो चलिए जानते है कौन से 3 मिश्रण है।
टमाटर के पौधे में डालें 3 चीजों का मिश्रण
टमाटर के पौधे में सिर्फ मिट्टी डालने से उसका विकास तेजी से नहीं हो पता है ऐसे में आपको गमले की मिट्टी में एक चौथाई कोकोपीट, एक चौथाई बालू और एक चम्मच चूना पाउडर का मिश्रण डालना चाहिए। कोकोपीट पानी को सोख लेता है और धीरे-धीरे टमाटर के पौधे की जड़ों तक पहुंचाता है टमाटर के पौधे में चूना डालना फ़ायदेमंद होता है चूना डालने से मिट्टी की अम्लता कम होती है और पौधों को ज़रूरी पोषक तत्व मिलते है। जिससे फलों का उत्पादन बढ़ता है इस मिश्रण का इस्तेमाल टमाटर के पौधे में जरूर करना चाहिए।
कैसे करें इस्तेमाल
टमाटर के पौधे में कोकोपीट, बालू और चूना पाउडर का मिश्रण बहुत ज्यादा लाभकारी और उपयोगी साबित होता है इसका इस्तेमाल करने के लिए पहले टमाटर के पौधे की मिट्टी की अच्छी तरह गुड़ाई करें उसके बाद मिट्टी में ये मिश्रण डालें और पानी की सिंचाई करें। ऐसा करने से टमाटर के पौधे की ग्रोथ तेजी से होती है और टमाटर की पैदावार बढ़ती है।