मिट्टी चढ़ाने की मशीन है कमाल, मिनटों में करेगी पूरे दिन का काम, Video में देखें कैसे मिर्ची के खेत में कर रही शानदार काम

मिट्टी चढ़ाने की मशीन है कमाल, मिनटों में करेगी पूरे दिन का काम, Video में देखें कैसे मिर्ची के खेत में कर रही शानदार काम।

मिट्टी चढ़ाने की मशीन है कमाल

सभी काम की तरह खेती का काम भी मेहनत का होता है। लेकिन आजकल खेती के काम को आसान बनाने के लिए कई प्रकार के कृषि यंत्र आ गए हैं। जिससे किसान कम मेहनत में, सही समय पर ज्यादा काम करके अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। जिसमें एक काम है मिट्टी चढ़ाने का।

जैसा कि आप जानते हैं कई ऐसी फसले होती है जैसे की मिर्ची, बैगन आदि की जिसमें मेड विधि से किसान खेती करते हैं और मिट्टी चढ़ाते हैं। जिससे निराई गुड़ाई हो जाती है और ज्यादा उत्पादन प्राप्त होता है। लेकिन यह काम मेहनत का होता है। मगर इस काम को आसान करने के लिए मिट्टी चढ़ाने की मशीन आ गई है। जिसका वीडियो हम आपको नीचे दिखाने जा रहे हैं।

मिनटों में करेगी पूरे दिन का काम

मिट्टी चढ़ाने वाली मशीन मिनटो में पूरे दिन का काम कर देगी जो मजदूरों से आप पूरे दिन मिट्टी चढ़ाने का काम करते हैं। वह कुछ मिनट में पूरा हो जाएगा। जैसा कि नीचे लगे वीडियो में आपको इसे चला कर दिखाया गया है। यह मशीन ₹40000 की है यह 7.5 एचपी की है और यह वीडियो बदायू जिले का है। इसमें उन्नत किसान एग्री कंपनी की मशीन को दिखाया गया है।

यह भी पढ़े-Free Plant: मुफ्त में घर ले जाइये पौधा, संदीप जी चला रहे पहचानों पौधा घर ले जाओं अभियान, आपके पास आकर दे जायेंगे पौधे

Video में देखें कैसे कर रही काम

नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं यह मशीन किस तरीके से काम कर रही है। यह मिर्ची के खेत का वीडियो है। इसमें मिट्टी चढ़ाया जा रहा है। यह बैगन के खेत में भी इसी तरीके से काम करती है।

यह भी पढ़े-Black Wheat: काले गेंहू की खेती में बंपर कमाई, दोगुनी है कीमत और पैदावार, फटाक से होंगे अमीर, औषधीय गुणों से भरा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद