मिट्टी बनेगी सोना, 3 साल तक खाते में पैसे डालेगी सरकार, सेहत में होगा सुधार, जानिये कृषि मंत्री का फैसला। जिससे उठा सके इस लाभकारी योजना का लाभ।
मिट्टी बनेगी सोना, 3 साल तक मिलेंगे पैसे
सरकार किसानों के लिए तरह-तरह की योजनाएं लेकर आती है। इसी कड़ी में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किसानों के लिए एक बड़ी योजना का ऐलान किया गया है। जिसका फायदा उठाकर किसान अपने खेत की मिट्टी को उपजाऊ बना सकते हैं। क्योंकि केमिकल वाली खाद का इस्तेमाल करते-करते धीरे-धीरे मिट्टी का उपजाऊ-पन खत्म होता जा रहा है और आने वाले समय में तो मिट्टी किसी काम की नहीं रह जाएगी।
लेकिन सरकार की प्राकृतिक खेती की योजना के अंतर्गत किसान खेती करके मिट्टी को सोना बना सकते हैं। लेकिन इसके लिए 3 साल का समय लगेगा, तब तक 3 सालों तक किसानों को सरकार पैसे देगी। जी हां आपको बता दे की किसान अगर प्राकृतिक खेती करते हैं तो उन्हें 3 सालों तक लगातार सरकार पैसे देगी। चलिए जानते हैं कृषि मंत्री का किसानों के लिए सूचना।

केंद्रीय कृषि मंत्री का किसानों के लिए सूचना
कृषि मंत्री बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान लगातार किसानों के लिए नए-नए प्रयास करते दिखाई दे रहे हैं। इस तरह एक बार फिर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान छाए हुए हैं। उन्होंने किसानों के लिए एक सूचना दी है। जिसमें उनका कहना है कि किसान प्राकृतिक खेती करें। इसमें एक-दो साल उन्हें समय लगेगा। क्योकि जमीन केमिकल की वजह से काफी हद तक ख़राब हो चुकी है। लेकिन 3 सालों के बाद जमीन रिकवर हो जाएगी और फिर किसानों को बढ़िया फायदा होगा।
लेकिन 3 सालों तक किसानों को सरकार कंपनसेटर देगी उसे उनके खाते में ही सीधे पैसे डाल दिए जाएंगे। इसीलिए सरकार 3 सालों तक किसानों को सब्सिडी देगी और इसका लाभ उठाकर किसान अपनी मिट्टी को उपजाऊ बना लेंगे। साथ ही साथ बिना केमिकल के अगर खेती करते हैं तो उनकी सेहत भी बनेगी। इस तरह सब्सिडी का लाभ लेकर किसान जैविक खेती करेंगे और अन्य किसान उन्हें देखकर इस खेती की तरफ आकर्षित होंगे।
किसानों को मिलेगा प्रशिक्षण और खाद
प्राकृतिक खेती करके किसान ज्यादा उपज ले सके, इसके लिए सरकार किसानों को प्रशिक्षण भी देगी और जीवामृत और घनामृत बनाकर उन्हें उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे वह खेती करके लाभ भी प्राप्त कर सके। इतना ही नहीं कई राज्यों में प्रयोगशालाएं भी बनाई जाएंगी। इस तरह सरकार अभी लगभग 1 करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती के बारे में जानकारी देकर उन्हें इसके फायदे बताने के उद्देश्य से चल रही है। जिससे ज्यादा से ज्यादा किसान प्राकृतिक खेती शुरू करें। यहां पर किसानों को यह कहा जा रहा है कि वह अपनी जमीन का एक छोटा हिस्सा जैविक खेती को जरूर दें। ताकि उन्हें इसके फायदे पता चले।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद